RR vs LSG: आवेश ने दिलाई लखनऊ को जीत,आखिरी ओवर ने पलट दिया मैच

RR vs LSG: आवेश ने दिलाई लखनऊ को जीत,आखिरी ओवर ने पलट दिया मैच

 आईपीएल 2025 का 36वां मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया।इस जीत के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंको और 5 जीत के साथ पॉइंट टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है और राजस्थान रॉयल्स 6वीं हार के साथ पॉइंट टेबल पर 8वें स्थान पर आ गई है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का हाल

बात करें मुकाबले की तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। लखनऊ की ओर से बसे ज्यादा रन एडन मार्क्ररम ने बनाए। मार्क्ररम ने 45 गेंदों पर 66 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। मार्क्ररम के बाद आयुष बदोनी ने 34 गेंदों पर 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिचेल मार्श 4,एडन मार्क्ररम 66, निकोलस पूरन 11, ऋषभ पंत 3, आयुष बदोनी 50 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर 7 और अब्दुल समद 30 रन बनाकर नाबाद रहे। अब्दुल समद ने 10 गेंदों पर नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर लखनऊ की टीम को मजबूती दी। राजस्थान रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट चटकाए। जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषाप देशपांडे को 1-1 विकेट मिले।

राजस्थान की पारी का हाल

181 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया और 20 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी ओर यशस्वी जायसवाल ने 52 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए।

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल 75, वैभव सूर्यवंशी 34, नीतीश राणा 8, रियान पराग 39, शिमरोन हेटमायर 12 रन बनाकर आउट हुए। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 2 रनों से हार मिली और लखनऊ सुपर जायंट्स को सीजन की पांचवीं जीत।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments