अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ,जानें  खरीदने का मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना माना जाता है बेहद शुभ,जानें खरीदने का मुहूर्त

इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।  अक्षय तृतीया का दिन सालभर की शुभ तिथियों की श्रेणी में आता है। ऐसे में यह दिन कोई भी मांगलिक कार्य के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है। इसके साथ ही अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का भी विधान है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन सोना की खरीदने से धन-धान्य में बरकत होती है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

अक्षय तृतीया 2025 पर सोना खरीदना का शुभ मुहूर्त

  1. अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त- 30 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से  दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक 
  2. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ- 29 मार्च को शाम 5 बजकर 31 मिनट पर
  3. तृतीया तिथि समाप्त- 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर 
  4. 29 अप्रैल को सोना खरीदने का समय- शाम 5 बजकर 31 मिनट से 30 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट तक
  5. 30 अप्रैल को सोना खरीदना का शुभ मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 11 मिनट से दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक

अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद सकते हैं तो घर ले आएं ये चीजें

  1. चांदी
  2. कौड़ी
  3. मिट्टी का घड़ी या मटका
  4. जौ
  5. घर
  6. वाहन

अक्षय तृतीया का महत्व

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व अत्याधिक शुभ और पवित्र दिन माना जाता है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय शब्द का अर्थ कभी कम न होने वाला होता है। इसीलिए इस दिन कोई भी जप, यज्ञ, दान-पुण्य करने का लाभ कभी कम नहीं होता। मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया सौभाग्य एवं सफलता प्रदान करती है। इस दिन सोना की खरीदने से उसमें सदैव वृद्धि होने के साथ ही व्यक्ति को धन-समृद्धि की भी प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़े : बिलासपुर के CMD कॉलेज प्रबंधन को इस मामलें में नोटिस






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments