नई दिल्ली : वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मौजूदा समय अच्छा नहीं चल रहा है। टीम को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं। एक समय वर्ल्ड कप में अपना कमाल दिखाने वाले इस देश के लिए अब क्रिकेट के महाकुंभ का टिकट पाना भी मुश्किल हो रहा है।वेस्टइंडीज की महिला टीम इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई है। ये टीम 0.001 की नेट रनरेट के अंतर से ये टिकट हासिल करने से चूक गई।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडिम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने थाईलैंड को सात विकेट से हरा दिया,लेकिन ये टीम नेट रनरेट को बेहतर नहीं कर पाई और मामूली अंतर से विश्व कप का टिकट हासिल करने से चूक गई। बांग्लादेश ने उसकी जगह क्वालिफाई कर लिया। वेस्टिंडीज का नेट रनरेट 0.639 का था तो बांग्लादेश का 0.629 का।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है
इन टीमों ने किया क्वालिफाई
बांग्लादेश ने क्वालिफायर्स के माध्यम से विश्व कप में जगह बनाई है जहां उसके अलावा पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका होंगी। ये विश्व कप इसी साल भारत में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम सीधे विश्व कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि, उसने क्वालिफार्यस में दोनों हाथों से मौके को भुनाया और अपने सभी पांचों मैच जीत क्वालिफायर्स में जगह बनाई।
वेस्टंडीज को निराशा हाथ लगी क्योंकि शानदार खेल दिखाने के बाद भी ये टाम क्वालिफाई नहीं कर सकी। थाईलैंड ने इस टीम के सामने 167 रनों का टारगेट रखा था। वेस्टइंडीज ने 39.1 ओवरों में ये टारगेट हासिल कर लिया। लेकिन इससे वह नेट रनरेट के मामले में बांग्लादेश से बेहतर नहीं हो सकी।
खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल
वेस्टइंडीज के लिए हेली मैथ्यूज ने 29 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली। कियाना जोसेफ ने उनका साथ दिया और 12 गेंदों पर 26 रन बनाए। शिनेल हेनरी ने भी 17 गेंदों पर 48 रन बनाए। लेकिन ये सभी प्रयास बेकार चले गए। मैच जीतने के बाद भी टीम की खिलाड़ियों के आंसू रुक नहीं रहे थे क्योंकि वह जानती थी कि वह मामूली अंतर से विश्व का टिकट नहीं हासिल कर पाई हैं। मैदान पर ही खिलाड़ी जमकर होने लगी। उनकी रोने की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ये भी पढ़े : बांग्लादेश-पाकिस्तान की बैठक, मुआवज़े और माफ़ी की मांग
Comments