जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान

जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद / छुरा  :  छुरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुड़ेरादादर में नवनिर्वाचित सरपंच तुलेश्वर ध्रुव एवं पंच व ग्रामीणों ने आज सफाई अभियान की शुरुआत की। जिसमें गांव पहुंच मार्ग एवं स्कुल मार्ग में साफ सफाई की गई। उन्होंने कहा कि हमें अपने गांव और अपने घर के आसपास व सार्वजनिक स्थानों को साफ सफाई रखना चाहिए। इससे एक स्वच्छ वातावरण के साथ बिमारियों से भी बचाव होता है साथ ही गांव की साफ सफाई हम सभी ग्रामीणों के लिए जरूरी होता है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

जिसमें आज ग्राम पंचायत कूड़ेरादादर में स्वच्छता अभियान के तहत स्कूल गेट व ग्राम प्रवेश मार्ग में साफ सफाई किया गया इस अवसर पर जनपद सदस्य बिमला नागेश, सरपंच तुलेश्वर ध्रुव, उपसरपंच गुलाब सिंह मरकाम, पंच मनोहर ध्रुव, संतोषी नेताम, शंकर नेताम, उर्वशी नागेश, कृष्णा बाई नेताम, मालती ओटी, छोटन नेताम ,ग्राम समूह समिति से पूर्व उपसरपंच खिलन अग्रवाल, किरण अग्रवाल, जितेंद्री सेन, देशबाई नागेश , मितानिन शिखाबाई, बिराजो बाई, पवन बाई ध्रुव, के साथ अन्य लोग स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में  योगदान दिये।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments