रायपुर निगम में नेता प्रतिपक्ष हटाने पर मचा बवाल, साहू समाज का उग्र प्रदर्शन

रायपुर निगम में नेता प्रतिपक्ष हटाने पर मचा बवाल, साहू समाज का उग्र प्रदर्शन

रायपुर :  नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर बवाल मचता नजर आ रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व में नियुक्त किए गए नेता प्रतिपक्ष को हटाने के मामले में प्रदर्शन शुरू हो गया है । युवा साहू समाज ने राजीव भवन के सामने जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी पीसीसी द्वारा नियुक्त नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी को हटाने की मांग करते हुए सड़क में ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान वहां चक्काजाम के हालात भी बने। प्रदर्शन के बीच ही पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हो गई। पुलिस को उन्हें जबरिया घसीटकर वहां से हटाना पड़ा। चक्काजाम और यातायात बिगड़ने की वजह से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के मामले में शहर साहू समाज के युवा विंग ने कांग्रेस मुख्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष के पद पर संदीप साहू को  शीघ्र बहाल करने की मांग करने लगे। बड़ी तादाद में राजीव भवन के सामने पहुंचे प्रतिनिधियों ने घंटों नारेबाजी की। वहीं कांग्रेस के बड़े नेता से चर्चा की मांग पर अड़े रहे। काफी समय तक कोई चर्चा करने नहीं पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने सड़क घेर लिया और वहीं धरने पर बैठ गये।

ये भी पढ़े : मुर्शिदाबाद हिंसा पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिया बड़ा बयान

इसके चलते सड़क पर चक्काजाम के हालात बन गए। इस बीच वहां पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रायपुर नगर निगम में शहर कांग्रेस कमेटी ने पहले पार्षद संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करते हुए पत्र जारी कर दिया था। इसके कुछ दिनों बाद पीसीसी ने कांग्रेस से बागी होकर चुनाव लड़ने के बाद जीतकर घर वापसी करने वाले आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिया। पीसीसी ने अधिकृत होने का दावा किया लेकिन इन नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी बवाल खड़ा हो गया है। वहीं यह मामला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। समझाइश दी लेकिन वे नहीं मानें। पुलिस ने कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार करना शुरू किया। इसके चलते प्रदर्शनकारियों की पुलिस के जवानों से हल्की झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कुछ पदाधिकारियों की नहीं, बल्कि सभी गिरफ्तारी देंगे। इसके बाद सभी लोगों को गिरफ्तार कर ले जाया गया। अस्थाई जेल में रखने के करीब डेढ़ घंटे बाद रिहाई हो गई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments