भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है Mercedes-Benz CLA Electric,जानें खासियत

भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है Mercedes-Benz CLA Electric,जानें खासियत

नई दिल्ली : Mercedes-Benz CLA Electric भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि कर दी गई है। यह कंपनी की एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन कॉम्बीनेशन के साथ आएगी। फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्च की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह कार अगस्त 2025 तक भारत में लॉन्च होगी। इससे जुड़ी 5 खास फीचर्स के बारे में।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

1. स्पोर्टी डिजाइन

Mercedes-Benz CLA Electric को स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक के लिए जानी जाएगी। इसमें नया डिजाइन दिया गया है, जिसमें स्टार-थीम वाली LED टेल लाइट्स, बड़ी ग्रिल में लगे मल्टी-स्टार एलिमेंट्स और एग्रेसिव बम्पर मिलेंगे। इसमें लंबा बोनट, शार्प क्रीज़ लाइन्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स दिया गया है। इसमें मिलने वाला कूपे जैसी प्रोफाइल और फ्लश डोर हैंडल इसे और ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं।

2. फ्यूचरिस्टिक इंटीरियर

इसमें MBUX सुपरस्क्रीन दिया गया है जिसमें 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 14.6-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 14-इंच का पैसेंजर एंटरटेनमेंट स्क्रीन मिलेगी। इसमें AI फीचर्स जैसे कि ChatGPT का इंटीग्रेशन भी है। इसमें मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर और पैनोरामिक सनरूफ जैसे फीचर्स इसे लग्जरी फील देते हैं।

3. बैटरी और रेंज

Mercedes-Benz CLA Electric में 800-वोल्ट की नई बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कम एनर्जी खपत के साथ ज्यादा एफिशिएंसी देती है। इसमें 85 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो WLTP रेंज के अनुसार 750 किमी तक की दूरी तय कर सकता है। इसमें 320 kW का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे केवल 10 मिनट की चार्जिंग में 300 किमी की रेंज मिलेगी।

4. सुरक्षा और ADAS फीचर्स

इसमें लेटेस्ट ADAS फीचर्स मिलेंगे, जो ड्राइविंग को काफी ज्यादा बेहतर बनाएंगे। Mercedes-Benz हमेशा अपने वाहनों में सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और CLA EV भी इस परंपरा को बरकरार रखेगी।

5. कीमत और प्रतिस्पर्धा

Mercedes-Benz CLA Electric की अनुमानित कीमत करीब 65 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला BYD Seal, Hyundai Ioniq 5 और Volvo C40 Recharge से देखने के लिए मिलेगा।

ये भी पढ़े : पचधारी डैम : प्रतिबंध के बावजूद स्टाप डैम में नहा रहे लोग,जान जाने का खतरा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments