भक्ति के साथ ज्ञान वैराग्य आ ही जाता है :  देवी प्रिया किशोरी 

भक्ति के साथ ज्ञान वैराग्य आ ही जाता है :  देवी प्रिया किशोरी 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  ग्राम  कोसमबुडा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन पर  कथा श्रीधाम वृन्दावन से आई कथा वाचिका प्रिया किशोरी जी ने चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया। सुदामा जी जितेंद्रिय एवं भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते। गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते। पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश है। उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण यह सुनकर नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते । उनकी दीन दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सुदामा जी को सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं। सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां महल बना पाते हैं लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं। इस लिए कहा गया है कि जब जब भक्तों पर विपदा आई है प्रभु उनका तारण करने जरुर आए हैं। अगले प्रसंग में शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई, जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

सोमवार को गीता पाठ, हवन,कलश विसर्जन , सहस्त्रधारा एवं भंडारे के साथ कथा सम्पन्न हो जाएगा। मार्गदर्शक पं. श्री जितेन्द्र प्रसाद दुबे जी खम्हारिया, आचार्य पं.  गिरजा शंकर तिवारी,मुलपाठ परायण करती देवी निशा किशोरी जी के द्वारा किया जा रहा है संगीत की टीम में आर के म्यूजिकल ग्रुप देवदा आरंग राजेंद्र कयादव,नरेश मानिकपुरी,पुखराज धीवर।कथा में मुख्य यजमान गुलघर मरकाम  सावित्रीबाई,दुरोबाई मरकाम,कमल-ममताबाई मरकाम,उमेश्वर-सरिताबाई मरकाम,हुमेन्द्र-कुमला ध्रुवा,लक्ष कुमार, नेविदिता, कुसुम, रूद्र कुमार, ईशान, अजय, कुमारी अंजली, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष टोकेश्वरी मांझी,पूर्व सरपंच उमेंद्र सोरी,योगाचार्य मिथलेश सिन्हा, तनीश नेताम,पूर्वांश, रुद्रांशी,एलिका सिन्हा, ,हीरालाल साहू, विनोद देवांगन,भावना ध्रुव, टंकेश्वर देवांगन, यूट्यूबर चितरंजन सिन्हा,राकेश दीवान,भूपेंद्र यादवएवं भक्तगण मौजूद थे।

ये भी पढ़े : PBKS vs RCB : विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक,IPL में बना दिया एक और बड़ा रिकॉर्ड






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments