फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर हाल ही में हॉरर वेब सीरीज खौफ को रिलीज किया गया है। रजत कपूर स्टारर इस सीरीज की स्ट्रीमिंग के बाद से भूतिया सीरीज की चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में आज हम आपको ओटीटी की एक मस्ट वॉच हॉरर थ्रिलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके 7 एपिसोड में कूट-कूटकर सस्पेंस और डर भरा हुआ है।इस सीरीज को अकेले देखने पर आपको कलेजा मजबूत करना पड़ेगा। आइए जानते हैं कि यहां किस सीरीज के बारे में जिक्र किया जा रहा है।
स्कूल के छोटे बच्चे में भूत का साया
जिस हॉरर वेब सीरीज के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसकी कहानी बेहद डरावनी है। सीरीज में दिखाया गया है कि एक हॉस्टल के छोटे बच्चे के अंदर भूत का साया रहता है। जिसकी अजीबोगरीब हरकतें देखकर स्कूल प्रशासन परेशान हो जाता है। धीरे-धीरे हॉस्टल में शैतान अपना तांडव शुरू कर देता है और एक-एक कर के वहां हत्याएं होने लगती हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है
अब वह भूत बच्चे के अंदर क्या कर रहा है और क्यों वो लोगों को मौत के घाट उतारता है। उसको जानने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद वेब सीरीज अधूरा (Adhura) को देखना पड़ेगा। 2023 में रिलीज होने वाली 7 एपिसोड की ये सीरीज अपने आप में बेहद खास है। अन्य हॉरर थ्रिलर के तुलना में अधूरा का रोमांच काफी अलग है।
इशाक सिंह और रशिका दुग्गल स्टारर अधूरा सीजन 1 को ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। जिसकी वजह से इंडिया की सबसे बेहतरीन हॉरर वेब सीरीज में से एक माना जाता है। अगर ये लेख पढ़ने के बाद आपके अंदर भी अधूरा देखनी की दिलचस्पी जाग उठी है तो आप इसे अभी स्ट्रीम कर सकते हैं।
आईएमडीबी से मिली पॉजिटिव रेटिंग
किसी भी फिल्म या वेब सीरीज के लिए उसकी आईएमडीबी रेटिंग बेहद मायने रखती है। जियो हॉटस्टार की इस डरावनी सीरीज को भी आईएमडीबी की तरफ से 6.6/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली। इससे अब ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि अधूरा वाकई एक शानदार थ्रिलर है, अगर आप भी हॉरर सीरीज देखने के शौकीन हैं तो अधूरा का नाम अपनी बिंग बॉच लिस्ट में शामिल रख सकते हैं।
ये भी पढ़े : इन 5 कारणों से मस्ट वॉच बनी अक्षय कुमार की केसरी 2
Comments