छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही, सट्टेबाजी के आरोप में 14 लोगों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यवाही, सट्टेबाजी के आरोप में 14 लोगों को किया गिरफ्तार

रायपुर :  छत्तीसगढ़ पुलिस ने महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े पैनल के माध्यम से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में कई राज्यों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पहले से ही छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप से जुड़े व्यापक सट्टेबाजी घोटाले की जांच कर रही है। रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में छह छत्तीसगढ़, तीन झारखंड, दो मध्य प्रदेश और एक-एक पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं। आठ आरोपियों को कोलकाता में पकड़ा गया, जबकि बाकी छह को गुवाहाटी में पकड़ा गया। उनकी गिरफ्तारी निखिल वाधवानी से पूछताछ के बाद हुई, जिसे 13 अप्रैल को आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – न्याय के लिए नैतिकता विहीन तनातनी क्यों ? 

उसके बयान के आधार पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई की और गिरफ्तारियां कीं। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी एल95 लोटस, लोटस 651 और लोटस 656 नाम से संचालित महादेव ऐप पैनल के जरिए सट्टा स्वीकार कर रहे थे। संदिग्धों ने खुलासा किया कि उन्होंने 15 लाख रुपये से 25 लाख रुपये के बीच की रकम में इन पैनलों तक पहुंच खरीदी थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 67 मोबाइल फोन, आठ लैपटॉप, चार राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, तीन चेक बुक, एक सुरक्षा कैमरा और 30 लाख रुपये के सट्टे के लेन-देन के रिकॉर्ड जब्त किए।

मिश्रा के मुताबिक, आरोपियों ने 500 से ज्यादा बैंक खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन किया। अधिकारी अब इन खातों को फ्रीज करने के लिए बैंकों से संपर्क करने की तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल से जुड़े 17 सट्टे के मामलों में अब तक 41 गिरफ्तार इस सीजन में आईपीएल से जुड़े 17 सट्टे के मामलों में अब तक 41 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि ये ऑपरेशन कथित तौर पर विभिन्न ऐप्स और पैनल्स के माध्यम से संचालित किए गए थे, जिनमें "गजानंद ऐप, मिस्टर बीन, विनप्रो-इन, डायमंड999-कॉम, वुड777, क्लासिक99-कॉम, फनऐप, वजीरकॉम, अंकलबेट9कॉम, किंगडमबुक9कॉम, शुभलाभ ऐप और गोल्ड363 ऐप" शामिल हैं - ये सभी महादेव प्लेटफॉर्म से जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़े : पराजय का भय,आप ने मेयर चुनाव नहीं लड़ने का किया फैसला

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments