खान मार्केट गैंग,लुटियंस पर पीएम मोदी का निशाना

खान मार्केट गैंग,लुटियंस पर पीएम मोदी का निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित 'NXT कॉन्क्लेव 2025' में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने बेबाक अंदाज़ में कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी।अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 'लुटियन जमात' और 'खान मार्केट गैंग' पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने सालों तक ये लोग चुप क्यों थे। उन्होंने PIL दायर करने वालों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'जो लोग हर बार कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाते हैं, वे उस समय स्वतंत्रता को लेकर चिंतित क्यों नहीं थे?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – न्याय के लिए नैतिकता विहीन तनातनी क्यों ? 

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में एक पुराने कानून का ज़िक्र किया, जो ब्रिटिश शासन के दौरान 150 साल पहले बनाया गया था। उन्होंने कहा, 'ड्रामेटिक परफॉरमेंस एक्ट नामक इस कानून के तहत अगर शादी में 10 से ज्यादा लोग नाचते पाए जाते, तो पुलिस दूल्हे समेत उन्हें भी गिरफ्तार कर सकती थी। आज़ादी के 75 साल बाद भी यह कानून हमारे देश में लागू था। हमारी सरकार ने इस कानून को खत्म किया। मुझे उस समय की सरकार और नेताओं से कुछ नहीं कहना, लेकिन सवाल ये उठता है कि इतने सालों तक इस पर किसी ने आवाज़ क्यों नहीं उठाई?' पीएम मोदी ने भारत की सकारात्मक छवि और विश्व में बढ़ते प्रभाव पर भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के लोग भारत को जानना और समझना चाहते हैं। उन्होंने प्रयागराज में हाल ही में संपन्न एकता महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा, 'दुनिया हैरान है कि करोड़ों लोग एक नदी तट पर एक अस्थायी जगह पर पवित्र स्नान करने के लिए इकट्ठा होते हैं। यह भारत के संगठन कौशल और सांस्कृतिक एकता का जीवंत प्रमाण है।'

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत की उपलब्धियों को विश्व के सामने सही तरीके से पेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे विश्वास है कि आपका नया चैनल भारत की वास्तविक कहानियों को दुनिया तक पहुंचाएगा, बिना किसी रंग या पक्षपात के। हमें किसी मेकअप की जरूरत नहीं है। हमारा देश अपनी सच्चाई और उपलब्धियों से ही चमकता है।' पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के अपने विजन की भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'आज हमारे आयुष प्रोडक्ट्स, योग, मखाना, मिलेट्स और श्रीअन्न जैसी चीज़ें स्थानीय से वैश्विक बन रही हैं। भारत अब दुनिया का सातवां सबसे बड़ा कॉफी एक्सपोर्टर बन चुका है। दशकों तक भारत को दुनिया अपना बैक ऑफिस कहती थी, लेकिन आज भारत न्यू फैक्ट्री ऑफ द वर्ल्ड बन रहा है।

ये भी पढ़े : न्यायधानी में फ़रीद ख़ान की गुंडई, सनातनी परिवार पर तलवार लेकर टूटा..देवी देवताओं की फोटो फेंकी







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments