रायपुर:प्रदेश के राजधानी में नगर निगम ने कम स्पेस में स्वचालित सिस्टम से वाहनों के पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा। ये पार्किंग एरिया मेट्रो सिटी की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। हाइड्रोलिक मै के नाइज्ड पार्किंग की शुरुआत शहर के दो स्थानों पर की जाएगी।
इसमें पंडरी कपड़ा मार्केट परिसर और महात्मा गांधी सदन के पिछले हिस्से की खाली पड़ी जमीन इसके लिए जगह चिन्हांकित की गई है। इसके लिए निगम के योजना शाखा ने ऑनलाइन टेंडर में दिल्ली की सालासर टेक्नीकल पार्किंग सर्विसेस एजेंसी को भी अनुबंधित किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – न्याय के लिए नैतिकता विहीन तनातनी क्यों ?
सुविधाजनक होगी पार्किंग:
वहीं शहर में पार्किंग की समस्या से जूझ रहे नगर निगम ने अब स्वचालित हाइड्रोलिक मैकेनाइज्ड पार्किंग सिस्टम को प्रयोग कर इसे अपनाने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि वाहनों को सुरक्षित रूप से और सीमित स्थान में पार्क करने हाइड्रोलिक लिफ्टिंग प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं।इस सिस्टम को कम स्पेस वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से उपयोगी किया जाता है।जिससे पार्किंग सुविधाजनक और आसान होगी। साथ ही उपयोगकर्ता को अपने वाहन वापस लाने या पार्क करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ये भी पढ़े : पिता की छोटी सी बात से नाराज छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
Comments