छपरा के किसान अब नगदी फसल में भी खास फसल लगाकर अधिक उपज के साथ फलन भी अधिक ले रहे हैं. जिससे काफी अच्छा फायदा हो रहा है. जिले के नगर प्रखंड अंतर्गत भीखमपुर गांव निवासी सुरेश सिंह नगदी फसल लगाने में महारत हासिल किए हैं. इनके द्वारा खास आइडिया से अच्छा वैरायटी का टमाटर लगाया गया है. जिसका फलन काफी जबरदस्त हो रहा है. एक पेड़ में 10 किलो टमाटर का फलन हो रहा है. जिस वैरायटी को लगाकर किसान मालामाल हो रहे हैं. सुरेश सिंह के द्वारा एक बीघा खेत में टमाटर लगाया गया है. जिसका फलन काफी जबरदस्त हो रहा है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – न्याय के लिए नैतिकता विहीन तनातनी क्यों ?
किसान सुरेश सिंह ने RK कंपनी का 1102 वैरायटी टमाटर लगाया हूं. जिसका फलन काफी जबरदस्त हो रहा है. एक पेड़ में 10 किलो टमाटर का फलन हो रहा है. मैं सीढ़ी विधि से नगदी फसल लगाकर अच्छा पैदावार के साथ-साथ फलन भी अधिक लेता हूं. इस विधि से खेती करने पर काफी अच्छा उपज के साथ फलन भी होता है. फलन खराब नहीं होता है. कोई कीड़ा भी नहीं नुकसान जल्दी करता है.
गर्मी के मौसम में इसका जबरदस्त फलन
इस विधि से नगदी फसल लगाने पर किसानों को अधिक लाभ मिलता है. पानी भी कम देना पड़ता है. कई तरह से इस विधि से खेती करने पर किसानों को लाभ मिलता है. बताया कि यह टमाटर का वैरायटी सारण की धरती पर काफी जबरदस्त हो रहा है. यही वजह है कि इस वैरायटी को किसान लगाकर अच्छा कमाई भी कर रहे हैं. इस मौसम में टमाटर का बिक्री बढ़ जाता है. जिसके वजह से मांग भी बढ़ जाता है, और फलन भी इस वैरायटी का खूब होता है. पूरे गर्मी के मौसम में इसका जबरदस्त फलन होता हैं. जिसको बेचकर किसान मालामाल हो जाते हैं.
ये भी पढ़े : नेपाल को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग,बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन
Comments