टेस्ला जल्द ही इंडियन मार्केट के अंदर एंट्री मार सकती है। पिछले कई महीनों से लगातार चली आ रही टेस्ला की एंट्री वाली खबरों के बीच Model Yको हाल ही में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।टेस्टिंग म्यूल की तस्वीर सामने आएने के बाद संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी भारतीय बाजार में प्रवेश के लिए पूरी तैयारी कर रही है। आइए, टेस्ला की फ्यूचर प्लानिंग पर एक नजर डालते हैं। साथ ही मॉडल वाई की अनुमानित कीमत भी जानेंगे।
Tesla Model Y होगी पहली कार: इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता टेस्ला की भारत में एंट्री की संभावना अब प्रबल हो गई है। कंपनी ने भारत में अपनी पहली कार के रूप में Model Y को लॉन्च करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। हो सकता है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में किसी अन्य नाम से उतारे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – न्याय के लिए नैतिकता विहीन तनातनी क्यों ?
शोरूम भी तैयार: टेस्ला ने भारत में अपनी उपस्थिति मजबूत करने के लिए पहले ही मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में एक शोरूम के लिए 4,003 स्कॉयर फुट स्पेस रेंट पर लिया है। इसका मासिक किराया लगभग 35.26 लाख रुपये है।
इसके अलावा, कंपनी दिल्ली में भी एक और शोरूम खोलने की योजना बन रही है। टेस्ला ने भारत में सेल, कस्टमर सपोर्ट और प्रोडक्ट डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में 20 से अधिक नौकरियों के लिए भर्ती शुरू कर दी है, जो इसके फ्यूचर प्लान की ओर इशारा करता है।
ये है प्लान: भारतीय बाजार में टेस्ला की रणनीति शुरू में पूरी तरह से आयातित (CBU) मॉडल्स पर केंद्रित होगी, जिसमें Model Y और Model 3 जैसी EV शामिल हैं। हालांकि, भारत में उच्च आयात शुल्क (110% तक) टेस्ला की कीमत को प्रभावित कर सकता है। अनुमान है कि मॉडल वाई की कीमत 60-70 लाख रुपये के बीच होगी। इसका मुकाबला Mercedes, BMW, Vovlo और BYD जैसी प्रीमियम कार कंपनियों से होने वाला है।
टेस्ला का भारत में आगमन न केवल इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को बढ़ावा देगा, बल्कि यह प्रीमियम EV सेगमेंट में कंपटीशन को और बढ़ाएगा।भारतीय ग्राहकों को जल्द ही टेस्ला की गाड़ियां चलाने को मिल सकती हैं। भारत सरकार का भी 2030 तक 30 प्रतिशत EV अपनाने का लक्ष्य है, जिसमें टेस्ला भी थोड़ा योगदान देने में कामयाब हो सकती है।
Comments