CGST और सेंट्रल एक्साइज विभाग में अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला

CGST और सेंट्रल एक्साइज विभाग में अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला

रायपुर :  CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग के भोपाल जोन में कार्यरत अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. इस संबंध में अतिरिक्त आयुक्त फ़राज़ अहमद कुरैशी ने आदेश जारी किया है. जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग के डिप्टी कमिश्नर (DC), असिस्टेंट कमिश्नर (AC), अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे 

डिप्टी कमिश्नर, असिस्टेंट कमिश्नर स्तर के अधिकारियों का हुआ तबादला

हिमांशु शेखर शा, AC – ऑडिट, भोपाल से CGST, रायपुर

 

पटेल हितेश विपिनचंद्र, AC – CGST, रायपुर से CGST, इंदौर

 

चैतन्य पुख़राज त्रिवेदी, AC – CGST, रायपुर से CGST, इंदौर

 

मनोज कुमार, DC – अपील, रायपुर से ऑडिट, भोपाल

 

खंडागले पाटिल पंकज पंडित, DC – UOP से CGST, रायपुर

 

कनन बाला खत्री, AC – UOP से CGST, जबलपुर

अतिरिक्त आयुक्त और संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

आकाश सिंघई, अतिरिक्त आयुक्त – ऑडिट भोपाल से CGST इंदौर

 

मनीष चौधरी, संयुक्त आयुक्त – अपील भोपाल से CGST भोपाल

 

दिनेश कुमार बिसेन, अतिरिक्त आयुक्त – कस्टम्स इंदौर से CGST उज्जैन

 

हर्ष राज, संयुक्त आयुक्त – CGST रायपुर से अपील रायपुर

 

रजत सक्सेना, संयुक्त आयुक्त – CGST रायपुर से कस्टम्स इंदौर

 

प्रभात डंडोतिया, अतिरिक्त आयुक्त – ऑडिट रायपुर से CGST जबलपुर

 

सचिन पी.आर., अतिरिक्त आयुक्त – अपील रायपुर से CGST रायपुर

मनिष कुमार चावड़ा, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट इंदौर

 

सुधाकर पांडे, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट रायपुर

 

दीपना सिंह, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से CGST भोपाल

 

बी. ज्योति किरण, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट भोपाल

 

नवाले भरत रामभाऊ, अतिरिक्त आयुक्त – UOP से CGST जबलपुर

 

रंजना चौधरी, संयुक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट भोपाल

 

पठान अदीप दौलतखान, संयुक्त आयुक्त – UOP से ऑडिट इंदौर

 

अमित चौधरी, संयुक्त आयुक्त – UOP से CGST रायपुर









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments