रायगढ़ अस्पताल में मरीज के साथ स्टाफ भी सांप से परेशान,डर के साये में कर रहे ड्यूटी

रायगढ़ अस्पताल में मरीज के साथ स्टाफ भी सांप से परेशान,डर के साये में कर रहे ड्यूटी

रायगढ़ :  रायगढ़ अस्पताल में मरीज के साथ स्टाफ भी सांप से परेशान हैं। मातृ शिशु अस्पताल (MCH) के ऑपरेशन थिएटर में कई बार सांप निकल चुके हैं। इसके चलते एमसीएच में गर्भवती महिलाओं का प्रसव तक बंद कर दिया गया है।

गर्भवती महिलाओं को अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जा रहा है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज के आगे MCH है जो पहाड़ और जंगल के किनारे बना है। ऐसे में यहां आए दिन सांप निकल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सपोले (सांप के बच्चे) भी देखे जा रहे थे।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे 

लगातार सांप को निकलते देख यहां काम करने वाली नर्सेस अब डर में अपनी ड्यूटी कर रही हैं। हर पल आजू-बाजू इन्हें देखना पड़ता है कि कहीं कोई सांप तो नहीं निकल आया। OT रूम और उसके आसपास सांप के बच्चे निकल रहे हैं, नर्सों में उनका खौफ देखा जा रहा है।

आए दिन सांप निकलने से परेशान यहां के कर्मचारियों ने सांप के स्थायी ठिकानों को भी खोजने की कोशिश की। अस्पताल के आसपास ऐसा कुछ नहीं मिला। इस वजह से यहां जितने वॉश बेसिन, पाइप लाइन वाले बाकी जो भी छेद हैं उन्हें ढंक दिया गया है। साथ ही खिड़कियों को भी बंद रखा जा रहा है।

ये भी पढ़े : Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत में भारी कटौती,जानें फीचर्स और कीमत






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments