बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना मे कमी लाने के उद्देश्य से यातायात सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक करने जागरूकता अभियान एवं यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत 21 अप्रैल 2025 को थाना बेमेतरा 02 चालान में 02 व्यक्ति, थाना दाढी 03 चालान में 03 व्यक्ति, थाना परपोडी 04 चालान में 04 व्यक्ति, थाना चंदनू 04 चालान में 04 व्यक्ति, चौकी मारो 02 चालान में 02 व्यक्ति, यातायात 08 चालान में 08 व्यक्ति, कुल 23 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही किया गया। जिसमें यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 23 प्रकरण में 7,200/- रूपये समन शुल्क लिया गया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
बेमेतरा पुलिस की अपील
बेमेतरा पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, पीकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। बेमेतरा पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में 21 अप्रैल 2025 को माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए थाना बेमेतरा 02 प्रकरण में 02 व्यक्ति, थाना परपोडी 03 प्रकरण में 03 व्यक्ति के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत 05 प्रकरण में 05 व्यक्ति के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया।
इसी क्रम में 21 अप्रैल 2025 को थाना खम्हरिया, साजा एवं परपोडी में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का 06 प्रकरण में 06 आरोपी 1. टिकुयादव उम्र 35 साल साकिन परपोडी, 2. रामरतन साहू उम्र 49 साल साकिन डोंगीतराई थाना साजा, 3. सोनू साहू उम्र 27 साल साकिन भरतपुर थाना साजा, 4. रवि यादव उम्र 35 साल साकिन कोटगांव सहसपुर लोहारा जिला कबीरधाम, 5. बुधेश्वर सिन्हा उम्र 25 साल साकिन टिपनी थाना थानखम्हरिया, 6. प्रीतम दास उम्र 31 साल साकिन उमराव नगर, थानखम्हरिया जिला बेमेतरा के विरूद्ध धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही की गई हैं।
Comments