बालोद : विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा के निर्देशानुसार डौडी लोहारा विकासखंड अंतर्गत शालाओं में जिन बच्चों के अपार आईडी बनाए जाने की प्रगति निराशा जनक है उन स्कूल के लिए जोन स्तर पर अलग-अलग तिथियां पर शिविर लगाये जा रहे हैं तदानुक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश अनुसार सेजेस देवरी में 24 अप्रैल 2025 सेजेस सुरेगांव में 22 अप्रेल 2025 सेजेस मगचुवा में 22 अप्रैल 2025शासकीय उच्चतमर माध्यमिक विद्यालय जेवरतला में 23 अप्रैल 2025 सेजस दुधली में 23 अप्रैल 2025 एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय भंवरमला में 23 अप्रैल 2025 को संबंधी शाला के प्राचार्य के निगरानी में आधार कार्ड में टूटी सुधार हेतु शिविर लगाया जा रहे हैं इस क्रम मेंशासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंडीलोहारा में आज दिनांक 21अप्रेल 2025 को जिन बच्चों का आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण आपार आईडी जनरेट नहीं हो रहा है। ऐसे बच्चों एवं पालकों के लिए शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया। आधार कार्ड में नाम,जन्मतिथि, सरनेम आदि पर त्रुटि को चिन्हांकित कर लगभग 25 लोगों का सुधार किया गया। शिविर में 93 पालक अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। शिविर का सफल संचालन संकुल प्राचार्य लूनकरन ठाकुर एवं संकुल समन्वयक मोहित भौसार्य,नरेन्द्र कुमार साहू,गिरीश कुमार निर्मोही, तेजस्वी नाथ योगी के द्वारा पंजी संधारण कर किया गया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
Comments