रायपुर : राजधानी में गर्मी ने पिछले 10 वर्ष का रिकॉर्ड टूट गया है। ,एक दशक बाद आज 43.,9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले जोड़ मौसम विभाग ने अगले 24और 48 घंटों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है।इस दौरान कल दोपहर तक राजधानी समेत 10 जिलों एमसीबी, जीपीएम, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़,सस्ती,चांपा- जांजगीर,बलौदाबाजार बेमेतरा में लू चलेगी। वहीं गुरूवार तक कोरबा मुंगेली, बिलासपुर,बेमेतरा,बालोद, दुर्ग, केसीजी, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर और कांकेर में लू की चपेट में होंगे। इन जिलों में रातें भी गर्म रहेंगी।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
Comments