कोरबा : जिले में एसइसीएल की कुसमुंडा, गेवरा-दीपका और कोरबा क्षेत्र के प्रभावित भू स्थापित विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए हैं। कुसमुंडा खदान में छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ के बैनर तले प्रदर्शन जारी है। यहां सुबह 6:00 से खदान से कोयला परिवहन बंद कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर एसईसीएल के अधिकारी और सुरक्षा कर्मी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहकर प्रदर्शन करने वालों से वार्ता कर आंदोलन को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
आंदोलनकारियो की मांग है कि लंबित रोजगार प्रकरणों का तत्काल निराकरण, खमरिया की जमीन किसानों को वापस करने, आउटसोर्सिंग के कार्यों में प्रभावित विस्थापितों को रोजगार प्रदान करने, नए-पुराने नाम पर मुआवजा में कटौती बंद करने वि स्थापित सभी परिवारों को बसाहट देने और बसाहट वाले गांवों में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाये। बता दें कि कोरबा जिले की SECL की खदानों में प्रबंधन ने ग्रामीणों की जमीनें तो ले ली है मगर बड़ी संख्या में विस्थापितों को नौकरी से वंचित कर दिया है। इसी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ किसान सभा और भूविस्थापित रोजगार एकता संघ द्वारा लंबे समय से आंदोलन किया जा रहा है। इस बीच कई पात्रों को नौकरी दी भी गई है, मगर जो वंचित हैं उनका संघर्ष अब भी जारी है।
Comments