भिलाई : लक्ष्मीनगर सुपेला निवासी चंद्रभूषण साव (26 साल) ने खुर्सीपार थाने में पदस्थ सिपाही कुंदन सिंह और राजेश यादव के खिलाफ मारपीट और दुकान में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है। चंद्रभूषण ने शिकायत में बताया कि वो रोज की तरह 21 अप्रैल 2025 की सुबह 4 बजे चार पोहा का ठेला घड़ी चौक में लगाकर रखा था। इस दौरान वहां सिपाही कुंदन सिंह और राजेश यादव आए बोले की यहां भीड़ क्यों लगाकर रखा है ठेला हटा।
चंद्रभूषण ने कहा कि ग्राहक है थोड़ी देर में हटा लेगा। इस पर दोनों भड़क गए और उससे गाली गलौज करने लगे। जब चंद्रभूषण ने उन्हें गाली देने से मना किया तो दोनों ने उसे वहीं सड़क में गिराकर बुरी तरह मारा और उसके ठेले का पूरा सामान सड़क में फेंक दिया ठेला पलटा दिया। इससे उसे 20 से 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
सुपेला पुलिस ने अपने सिपाही को बचाने के लिए चंद्रभूषण और कुंदन सिंह के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया है। ऐसा करने से सिपाहियों को मामले में समझौता करने के लिए दबाव बनाने का मौका मिलेगा। सुपेला पुलिस का कहना है कि चंद्रभूषण ने भी कुंदन और राजेश के साथ मारपीट की है, इसलिए काउंटर अपराध दर्ज किया गया है।
कुंदन सिंह दुर्ग पुलिस का सिपाही है और खुर्सीपार थाने में पदस्थ है। उसके खिलाफ कई बार यह शिकायत मिल चुकी है कि वो शराब के नशे में गाली गलौज कर लोगों से मारपीट करता है।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़: तहसीलदार ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की
Comments