नई दिल्ली : भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी Royal Enfield Hunter 350 के अपडेटेड वर्जन को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे कंपनी हंटरहुड फेस्टिवल (HunterHood festival) में लॉन्च करने जा रही है, जो 26 अप्रैल 2025 को होने जा रहा है। Hunter 350 कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली सबसे हल्की बाइक है। आइए जानते हैं कि नई Royal Enfield Hunter 350 में क्या कुछ नया देखने के लिए मिल सकता है?
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
क्या मिलेगा नया?
अब तक कितनी बिकी Hunter 350
जल्द ही Royal Enfield Hunter 350 को अपडेट मिलने वाला है। इसके जरिए कंपनी ने उन ग्राहकों को टार्गेट किया है, जो रॉयल एनफील्ड के पारंपरिक प्रशंसक नहीं थे। इसे साल 2022 में लॉन्च किया गया था, तब से लेकर अभी तक इसकी कुल 5 लाख यूनिट की बिक्री दुनिया भर में हो चुकी है। इसकी अविश्वसनीय लोकप्रियता को आंशिक रूप से मजबूत करने में जो मदद मिली है, वह यह है कि रॉयल एनफील्ड ने हंटर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। Royal Enfield Hunter 350 के लॉन्च होने के बाद से ही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये के बीच है।

Comments