अजय-संजय के क्लैश में हॉलीवुड न मार ले बाजी,किसे होगा नुकसान?

अजय-संजय के क्लैश में हॉलीवुड न मार ले बाजी,किसे होगा नुकसान?

हिंदी सिनेमा के लिए अप्रैल का महीना बॉक्स ऑफिस की कमाई के लिहाज से अच्छा नहीं रहा है. सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ‘केसरी: चैप्टर 2’ जैसी दो बड़ी फिल्में इस महीने रिलीज हुईं, पर दोनों ही तारीफ तो बटोरने में कामयाब रहीं, लेकिन बंपर कमाई नहीं कर पाई. अप्रैल तो खत्म होने को है, लेकिन मई की शुरुआत में ही अजय देवगन और संजय दत्त अपनी अपनी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं.इन दोनों फिल्मों की टक्कर के बीच एक हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हो रही है, जो इनका काम खराब कर सकती है.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे 

मारलव स्टूडियोज़ की हॉलीवुड फिल्म ‘थंडरबोल्ट्स’ (Thunderbolts*) अमेरिका में दो मई को रिलीज़ होगी, लेकिन भारत में ये एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में आ रही है. जेक श्रेयर के निर्देशन में बनी ‘थंडरबोल्ट्स’ का बजट करीब 1700 करोड़ रुपये (200 मिलियन डॉलर्स) बताया जा रहा है. फिल्म सुपरहीरोज़ वाली है तो भारत में भी इसके अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. ऐसे में ये फिल्म अजय देवगन और संजय दत्त दोनों के लिए ही सिरदर्द बनती दिख रही है.

अजय-संजय के क्लैश में हॉलीवुड न मार ले बाजी

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई को सिनेमाघरों में आ रही है. इस फिल्म का पहला पार्ट लोगों ने काफी पसंद किया था. इनकम टैक्स ऑफिस पर बने अजय को पहले पार्ट में भी लोगों ने पसंद किया था और दूसरे पार्ट के ट्रेलर को भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिला है. इस फिल्म को टक्कर देगी संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’. ‘द भूतनी’ में संजय दत्त बाबा बने दिखाई दे रहे हैं. फिल्म संजय के अलावा मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी भी अहम रोल में हैं.

किसे होगा नुकसान?

बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही इन दो बड़ी हिंदी फिल्मी की टक्कर से किसी एक को नुकसान की उम्मीद थी. अब ‘थंडरबोल्ट्स’ के मैदान में आने से मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है. हालांकि बज के हिसाब से ऐसा कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में अजय देवगन की रेड 2 बाजी मार ले जाएगी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर असली नंबर्स ही पूरी कहानी बयान कर पाएंगे. जहां रेड 2 का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, वहीं भूतनी को सिद्धांत कुमार सचदेव ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़े : 7 बायोपिक, एक किरदार, एक साल, सबकी सब डिजास्टर, 3 तो 8 दिन के अंदर हुईं रिलीज







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments