मुंबई बनाम हैदराबाद: हिटमैन नें हिट किया दूसरा अर्धशतक, जीतीं मुंबई

मुंबई बनाम हैदराबाद: हिटमैन नें हिट किया दूसरा अर्धशतक, जीतीं मुंबई

आईपीएल 2025 का 41वां लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया है। इस मैच में मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से बल्लेबाजी में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें वह 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके। हैदराबाद ने अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 13 के स्कोर पर गंवा दिए थे, इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने एक छोर से पारी को संभालते हुए 71 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें उन्हें अभिनव मनोहर का साथ मिला जिन्होंने 43 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट ने 4, दीपक चाहर ने 2 जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

मुंबई इंडियंस की टीम ने इस टारगेट को 15.4 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी में रोहित शर्मा का कमाल देखने को मिला जिन्होंने कुल 70 रनों की पारी खेली तो वहीं इसके अलावा सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी 40 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेंदबाजी में जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments