नक्सलवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार,1000 नक्सलियों को जवानों ने घेरा

नक्सलवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार,1000 नक्सलियों को जवानों ने घेरा

बीजापुर:  छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार किया गया है। यहां 10 हजार सुरक्षाबलों ने करीब एक हजार नक्सलवादियों को घेर लिया है। नक्सलवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की शुरुआत हो गई है, जो अगले कुछ दिनों तक चल सकती है। खबर लिखे जाने तक करीब आधे दर्जन नक्सली मारे जा चुके हैं और ऑपरेशन खत्म होने तक यह आंकड़ा बहुत बड़ा हो सकता है।

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुछ नक्सलियों को मार गिराया है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

अधकारी ने बाया कि यह अभियान बस्तर क्षेत्र में शुरू की गई सबसे बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई में से एक है। इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स, विशेष कार्य बल (एसटीएफ), राज्य पुलिस की सभी इकाइयों, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा सहित विभिन्न इकाइयों के लगभग 10 हजार जवान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना पुलिस भी इस अभियान में सहायक भूमिका में है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इलाके में करीब 1 हजार नक्सलियों को घेर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि माओवादियों के सबसे मजबूत सैन्य संगठन बटालियन नंबर एक के वरिष्ठ कैडरों और माओवादियों की तेलंगाना राज्य समिति की मौजूदगी के बारे में मिली सूचना के आधार पर सोमवार को अभियान शुरू किया गया था। यह अभियान लगातार कुछ दिनों तक चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका माओवादियों की बटालियन नंबर एक का आधार क्षेत्र बताया जाता है।

ये भी पढ़े : Pahalgam Attack: असम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देबाशीष भट्टाचार्य ने कलमा पढ़कर बचाई जान







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments