शहीद नेवी ऑफिसर की पत्नी पर ओसाफ ने किया आपत्तिजनक पोस्ट,जिसे पढ़कर हर किसी का खून खौल उठेगा

शहीद नेवी ऑफिसर की पत्नी पर ओसाफ ने किया आपत्तिजनक पोस्ट,जिसे पढ़कर हर किसी का खून खौल उठेगा

जबलपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई जिसमें करीब 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में नेवी ऑफिसर विनय नरवाल भी शामिल थे, जिनकी कुछ दिनों पहले ही शादी हुई थी।उनकी पत्नी को लेकर जबलपुर के एक युवक ओसाफ खान ने ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर हर किसी का खून खौल उठेगा।

आरोपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'इस औरत की जांच होनी चाहिए। हो सकता है इसने शूटर को हायर किया हो और अपने पति को निपटा दी।' युवक के भद्दे कमेंट के बाद एक समुदाय विशेष में आक्रोश फैल गया। साथ ही स्थानीय लोगों में भी भारी रोष था।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

सिंधी कैंप निवासी अभय श्रीवास्तव ने आरोपी के खिलाफ हनुमानताल थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के सोशल मीडिया के अनुसार वह मेडिकल लाइन में काम करता है।

इस मामले में थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया, 'आरोपी पंप हाउस का निवासी है। उसने फेसबुक में नेगेटिव कमेंट किया था जिससे समुदाय में आक्रोश था और समाज में माहौल बन रहा था। इस मामले में 196 BNS के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।'

बता दें कि 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की 8 दिन पहले ही हिमांशी नरवाल से शादी हुई थी और वह हनीमून के लिए कश्मीर गए थे। हालांकि, उनका प्लान यूरोप जाने का था, लेकिन वीजा न मिल पाने की वजह से उन्हें प्लान बदलना पड़ा और वह कश्मीर चले गए। मंगलवार दोपहर 2 बजे आतंकियों ने विनय को हिंमाशी के सामने ही गोली मार दी।

हिमांशी नरवाल का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने बताया कि विनय और वह पहलगाम के पास मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर टूरिस्ट प्लेस बैसरन घाटी में घूमने गई थीं। तभी आतंकी आए और फायरिंग कर दी। वीडियो में हिमांशी ने बताया था, 'मैं अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी। तभी एक आदमी आया और उसने विनय की ओर इशारा करके कहा- यह मुस्लिम नहीं है और फिर उसने गोली चला दी।

ये भी पढ़े : उसलापुर स्टेशन पर अवैध वसूली, पार्किंग ठेकेदार निलंबित 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments