2025 Ducati Scrambler Full Throttle नए हेडलाइट के साथ लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

2025 Ducati Scrambler Full Throttle नए हेडलाइट के साथ लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

2025 Ducati Scrambler Full Throttle को भारत में लॉन्च किया गया है। इसके डिजाइन से लेकर नया कलर तक दिया गया है। वहीं, इसके हेडलाइट के डिजाइन को भी बदला गया है। आइए जानते हैं कि 2025 Ducati Scrambler Full Throttle में क्या कुछ नया दिया गया है।

डिजाइन

2025 Ducati Scrambler Full Throttle में कई डिजाइन अपडेट किया गया है, जो ब्रांड की फ्लैट-ट्रैक रेसिंग को दिखाता है। इसमें काले और ब्रांज कलर की स्कीम दी गई है, साथ ही ब्रांज कलर के पहिये और साइडमाउंटेड रियर नंबर प्लेट दिया गया है। इसके हेडलाइट के चारों ओर 'X' डिजाइन दिया गया है, जैसे पहले रेसर हादसे की स्थिति में टूटे हुए कांच को ट्रैक पर फैलने से रोकने के लिए अपनी हेडलाइट्स को टेप से ढक देते थे।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

इंजन

डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रॉटल में 803cc, एयर-कूल्ड, L-ट्विन (ट्विन-सिलिंडर), एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 73PS की पावर और 65.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को छह-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर क्लच और अप-एंड-डाउन क्विकशिफ्टर के साथ जोड़ा गया है। इसके इंजन से जितना पावर और टॉर्क जनरेट होता है उतना ही लाइन-अप में मौजूद अन्य 800cc स्क्रैम्बलर में भी मिलता है।

अंडरपिनिंग

बाइक में 14-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसका वजन 176 किलोग्राम है। इसमें 41mm इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड-एडजेस्टेबल मोनोशॉक द्वारा सस्पेंड है। दोनों ही कायाबा (KYB) से हैं और 150mm व्हील ट्रैवल मिलता है। इसमें 18-इंच का फ्रंट व्हील और 17-इंच का रियर व्हील दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए 330 मिमी फ्रंट और 245 मिमी रियर डिस्क दिया गया है, जिसमें डुअल-चैनल ABS है।

फीचर्स

2025 Ducati Scrambler Full Throttle में 4.3-इंच TFT कंसोल दिया गया है, जो डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ कनेक्ट होता है। इससे राइडर्स को सेटिंग्स को कंट्रोल करने और हैंडलबार कंट्रोल से सीधे महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंचने की अनुमति देता है। इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल मिलता है, जो राइडिंग मोड रोड और स्पोर्ट मिलता है। यह थ्रॉटल रिस्पॉन्स को एडजस्ट करते हैं। यह कॉर्नरिंग ABS और चार लेवल एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ भी आती है।

कीमत

डुकाटी इंडिया ने आधिकारिक तौर पर 2025 Ducati Scrambler Full Throttle को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.60 लाख रुपये है। यह मोटरसाइकिल डीलरशिप पर पहुंच चुकी है।

ये भी पढ़े : फिक्सिंग या कुछ और...ईशान किशन वाइड बॉल पर आउट, बिना अपील अंपायर ने खड़ी कर दी उंगली







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments