CG CRIME :छोटे ने अपने ही बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

CG CRIME :छोटे ने अपने ही बड़े भाई को उतारा मौत के घाट

जशपुर:आजकल के दौर में परिवारों के बीच आपसी झगड़े और विवाद कोई नई बात नहीं रह गई है। छोटी-छोटी बातों पर रिश्तों में दरार आ जाना अब आम हो गया है। चाहे वो जायदाद का बंटवारा हो, चाहे वो भाई और भाभी के बीच विवाद हो।ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर से सामने आया है जहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी है। जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोल्हनझरिया चौकी क्षेत्र की है। दरअसल, देवर और भाभी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल किस बात को लेकर विवाद हुआ था इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

आपको बता दें कि इससे पहले जशपुर के बागबहार थाना क्षेत्र में एक 15 साल वर्षीय नाबालिक बेटी ने अपने पिता की टांगी से वार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि, थाना बागबहार में सूचना मिली कि, पास के एक ग्राम का निवासी उम्र 50 साल का शव उसके खाट में पड़ा हुआ है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टांगी से सिर में वारकर उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराया।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments