RCB vs RR: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया जिसे आरसीबी ने 11 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला था।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया
आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर बनाया है। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली के बल्ले का कमाल देखने को मिला जिन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली, इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 50 रनों की पारी खेली। आरसीबी की पारी के अंतिम ओवर्स में टिम डेविड ने 23 और जितेश शर्मा ने 20 रनों की पारी खेली। राजस्थान के लिए गेंदबाजी में संदीप शर्मा ने 2 तो वहीं जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 25 अप्रैल 2025 : आज इन मूलांक वालों को मिलेगी गुप्त विद्या,जानें अंकफल
Comments