Pahalgam Attack:  संघ के समवैचारिक संगठनों का प्रदर्शन आज, बंद रहेगी दिल्ली

Pahalgam Attack: संघ के समवैचारिक संगठनों का प्रदर्शन आज, बंद रहेगी दिल्ली

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों की बर्बर हमले को लेकर उपजा आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को भी देशभर में प्रदर्शन हुए। जगह-जगह लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने लोगों ने प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। करीब तीन सौ लोगों ने उच्चायोग के सामने प्रदर्शन किया।

पाकिस्तानी उच्चायोग के पास सुरक्षा व्यवस्था हटाई

इस बीच, पुलिस ने उच्चा आयोग के आसपास लगे बैरिकेड हटा लिए हैं। आतंकियों की करतूत के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली बंद का एलान किया गया है। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में लगादार दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

पंजाब में पाकिस्तान का पुतला फूंक घटना की कड़ी निंदा की

पंजाब के छह शहरों होशियारपुर, मुक्तसर, आनंदपुर साहिब, अमृतसर के जंडियाला गुरु, पठानकोट व कपूरथला में बाजार भी बंद रहे। होशियारपुर में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। विरोध में राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, आप व अकाली दल के अलावा विभिन्न सामाजिक, हिंदू व धार्मिक संगठनों ने भी प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंक घटना की कड़ी निंदा की।

गुरुग्राम के हिंदू व अन्य संगठनों ने दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर रोष जताया। पटौदी में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। बिहार में दूसरे दिन भी प्रदर्शन हुआ। पटना में सिख समुदाय के लोगों ने तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब के मुख्य द्वार से कैंडल मार्च निकाला।

कई जिलों में कांग्रेस, भाजपा, विद्यार्थी परिषद, एआइएसएफ, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के व्यापारियों ने सुबह दो घंटे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। पौड़ी के कोटद्वार व दुगड्डा में भी बाजार बंद रहे।

विहिप-बजरंग दल आज करेंगे प्रदर्शन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के समवैचारिक संगठन संतों की अगुवाई में 25 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। जंतर-मंतर पर संत समाज भी आतंकवाद के विरुद्ध हुंकार भरेगा। विहिप व बजरंग दल ने देश के सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

दिल्ली के 700 से अधिक बाजार बंद रहेंगे

एकल अभियान से जुड़े दो लाख गांवों में एक ही समय सुबह नौ से 11 बजे के बीच प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारी संगठनों ने शुक्रवार को दिल्ली बंद और प्रदर्शन का एलान किया है। इस दौरान चांदनी चौक, कनॉट प्लेस, चावड़ी बाजार, सदर बाजार व कश्मीरी गेट समेत 700 से अधिक बाजार बंद रहेंगे।

नेपाल के लोगों में भी आक्रोश बढ़ने लगा

दवा, सब्जी जैसे आवश्यक वस्तुओं की दुकानें, ढुलाई और पेट्रोल पंप अछूते रहेंगे। नेपाल में भी आक्रोश, आतंकियों का किया पुतला दहनपहलगाम में आतंकी हमले के विरुद्ध नेपाल के लोगों में भी आक्रोश बढ़ने लगा है।

आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकियों का सफाया हो के नारे लगाए

जनकपुरधाम में विश्व हिंदू परिषद, हिंदू सम्राट व जानकी सेना सहित विभिन्न संघ-संगठन के लोगों ने पहलगाम घटना के विरुद्ध प्रतिशोध मार्च किया। इसका नेतृत्व नेपाल विश्व हिंदू परिषद के धनुषा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने किया।

लोगों ने जानकी मंदिर परिसर से जनक चौक तक आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंकियों का सफाया हो के नारे लगाए। इसके बाद हमले में मृत सभी सैलानियों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। आतंकियों का पुतला दहन किया।

ये भी पढ़े : शुक्र प्रदोष में ऐसे करें भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा,जानें पूजा मुहूर्त, मंत्र और भोग









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments