Pahalgam Attack: न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादी को लिखा उग्रवादी,अमेरिकी संसद ने लगाई फटकार

Pahalgam Attack: न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादी को लिखा उग्रवादी,अमेरिकी संसद ने लगाई फटकार

न्यूयार्क :  अमेरिकी विदेश मामलों की समिति ने पहलगाम हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) की रिपोर्ट की निंदा की है। समाचार पत्र ने रिपोर्ट में 'आतंकवादियों' के स्थान पर 'उग्रवादियों' शब्द का इस्तेमाल किया था।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखी थी ये बात

न्यूयॉर्क टाइम्स ने 'कश्मीर में उग्रवादियों (मिलिटेंट्स) ने कम से कम 24 पर्यटकों को मार गिराया' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस गोलीबारी को, जो इस क्षेत्र में नागरिकों के विरुद्ध पिछले कई वर्षों में सबसे भयानक थी, एक 'आतंकी हमला' कहा और अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने की कसम खाई है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मामलों की समिति ने बहुमत से कहा, 'एनवाईटी, हमने आपके लिए इसे ठीक कर दिया है। यह एक आतंकी हमला (टेरोरिस्ट अटैक) था। चाहे भारत हो या इजरायल, जब आतंकवाद (टेरोरिज्म) की बात आती है तो एनवाईटी वास्तविकता से दूर हो जाता है।'

ये भी पढ़े : एक और कुंभ का मेला मई में लगने जा रहा है,जानिए 12 साल बाद कब और कहां लगेगा?

समिति ने हेडलाइन में किया ये काम

पोस्ट में समिति ने हेडलाइन में ''उग्रवादियों'' (मिलिटेंट्स) शब्द को हटाकर इसके स्थान पर ''आतंकवादी'' (टेरोरिस्ट्स) शब्द लिख दिया। साथ ही इस शब्द को बोल्ड और लाल रंग में लिख दिया।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments