जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत,कई जगह पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत,कई जगह पाकिस्तानी सेना ने की फायरिंग

 श्रीनगर :  जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के कुछ हिस्सों पर शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई है। भारतीय सेना ने इसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, बॉर्डर पर जवानों ने पॉजिशन ले ली है और पाक सैनिकों की हर हरकत पर नजर गढ़ाए हुए हैं। सैन्य सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे।

बांदीपोरा में एनकाउंटर जारी

उधर, कश्मीर संभाग के बांदीपोरा में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सैन्य अधिकारियों ने इस बाबत बताया कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़े : नई जनरेशन Lexus ES ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ,जानें क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News