Pahalgam Terror Attack: ISI को पाकिस्तानी पत्रकार ने ही कर दिया बेनकाब, जानिए क्या बताया

Pahalgam Terror Attack: ISI को पाकिस्तानी पत्रकार ने ही कर दिया बेनकाब, जानिए क्या बताया

पाकिस्तान के मशहूर पत्रकार वजाहत सईद खान ने ख़ुलासा किया है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को भारत का फाल्स फ़्लैग ऑपरेशन बताने के लिए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई (ISI) फ़र्ज़ी सवाल सोशल मीडिया और अपने पत्रकारों से टीवी पर चलवा रही है. अपने ब्लॉग में सईद खान ने एक ईमेल और मैसेज दिखाते बताया कि इस तरह के सवाल और कंटेंट बनाकर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी पत्रकारों और सोशल मीडिया इन्फ्लैंसर को भेज रही हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

कौन से सवाल भेजे गए

  1. नेवी अफसर की डेडबॉडी के क़रीब ख़ून क्यों नहीं है 
  2. अगर 26 लोग मारे गए हैं तो फिर उनकी लाशें कहां हैं 
  3. पहलगाम में हमले की टाइमिंग से ही भारतीय मीडिया पाकिस्तान को दोष देना शुरू हो गई 
  4. वीवीआईपी का दौरा क्यों जम्मू का रद्द कर दिया गया था 
  5. Indus water treaty को ख़त्म करने की बात पहले से भारत कह रहा था 
  6. खुद हमला करवाकर उसे इस समझौते से निकलने का बहाना मिल गया 
  7. पहलगाम बार्डर से क़रीब सौ किलोमीटर दूर है, आतंकियों का कोई सुराग क्यों नहीं लगा

बाक़ायदा ये सवाल पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI लिखकर भेज रही हैं और इस तरह के नरेटिव गढ़ने के लिए सोशल मीडिया और व्यक्तिगत तौर पर पत्रकारों को फ़ीड कर रही है. लेकिन वजाहत सईद ख़ान इस बात का अपने ब्लॉग में जवाब देते हैं कि अब वो ज़माना नहीं रह गया कि आप इस तरह का झूठा नरेटिव गढ़ें. भारतीय मीडिया खुफिया विफलता पर सवाल भी उठा रही है और जो लोग मारे गए उनके परिवार वालों का इंटरव्यू भी चल रहा है. 

सईद ख़ान के ब्लॉग से पता चलता है कि पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियां किस तरह से सोशल मीडिया पर इस हमले को लेकर झूठ फैलाने की कोशिश कर रही हैं. अफ़सोस की बात ये है कि इस तरह की अफ़वाह को भारत के कुछ कथित बुद्धिजीवी भी फैला रहे हैं.

ये भी पढ़े : भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी : SDM-तहसीलदार समेत 20 अफसरों के ठिकानों पर रेड








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments