न्यूयॉर्क टाइम्स ने चलाया अपना ऐजेंडा,अमेरिकी सरकार ने लगाई फटकार

न्यूयॉर्क टाइम्स ने चलाया अपना ऐजेंडा,अमेरिकी सरकार ने लगाई फटकार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर The New York Times की रिपोर्टिंग को लेकर अमेरिकी सरकार ने कड़ी आलोचना की है।The New York Times ने इस खबर के हेडलाइन में अपना ऐजेंडा चलाते हुए टेरेरिस्ट की जगह पर मिलिटेंट लिखा था।जिस पर अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी ने The New York Times को फटकार लगाई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने चलाया अपना ऐजेंडा

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस खबर को न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा। लेकिन खबर के हेंडलाइन सहित पूरी खबर में अपना ऐजेंडा चलाते हुए टेरेरिस्ट की जगह पर मिलिटेंट और गनमैन लिखा। जिस पर अमेरिकी सरकार ने फटकार लगाई है।

जानिए पूरा मामला?

अमेरिका की हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी (House Foreign Affairs Committee Majority) ने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें अख़बार की मूल हेडलाइन At Least 24 Tourists Gunned Down by Militants in Kashmir' (कम से कम 24 पर्यटकों को कश्मीर में उग्रवादियों ने गोली मारी) को दिखाया गया। इस हेडलाइन में 'militants' शब्द को काटकर उसकी जगह terrorists को बोल्ड लाल रंग में लिखा गया।

'सीधा-सादा आतंकी हमला था'

पोस्ट में लिखा गया, अरे न्यूयॉर्क टाइम्स, हमने तुम्हारे लिए इसे ठीक कर दिया है। यह एक सीधा-सादा आतंकी हमला था। चाहे बात भारत की हो या इज़राइल की, आतंकवाद के मुद्दे पर न्यूयॉर्क टाइम्स वास्तविकता से बहुत दूर है।

26 लोगों की हुई थी मौत

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हमलावरों ने बैसरान घाटी में पर्यटकों के एक समूह पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घटनास्थल के वीडियो में चारों तरफ अफरा-तफरी और हमलावरों को अंधाधुंध गोलीबारी करते देखा गया।

दुनिया भर से भारत समर्थन

वहीं इस घटना के बाद से ही भारत को दुनियाभर से समर्थन मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (23 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर संवेदना प्रकट की और हमले के दोषियों को न्याय दिलाने के लिए भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही। वहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी पीएम मोदी से बात की और हमले की निंदा करते हुए अमेरिका की भारत के साथ एकजुटता दोहराई

दूसकी ओर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत किया है। और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ा रहने का भरोसा दिया।

ये भी पढ़े : पूर्व पत्नी के साथ हैवानियत!दफ्तर में की हत्या की कोशिश






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments