रायपुर पुलिस ने रेड मारकर 7 सटोरिए किए गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने रेड मारकर 7 सटोरिए किए गिरफ्तार

रायपुर :  देहरादून में रायपुर पुलिस ने रेड मारकर 7 सटोरिए गिरफ्तार किए है, स्थानीय इनपुट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, सायबर रेंज यूनिट की टीम तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत पंडरी ओव्हर ब्रीज के नीचे ऑनलाईन सट्टा खेलते आरोपी निखिल वाधवानी पिता स्व. सुरेश वाधवानी उम्र 31 साल निवासी दीपक कालोनी न्यू राजेन्द्र नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर थाना देवेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

गिरफ्तार आरोपी निखिल वाधवानी से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट व रेंज सायबर यूनिट की टीम द्वारा कोलकाता एवं गुवाहाटी (असम) में रेकी करते हुये कोलकाता एवं असम से कुल 14 आरोपियों को महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 तथा LOTUS 656 से सट्टा संचालित करते गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 67 नग मोबाईल फोन, 08 नग लैपटॉप, 04 नग राउटर, 94 नग विभिन्न बैंकों के ए.टी.एम. कार्ड, 15 नग विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, 32 विभिन्न बैंकों के बैंक पासबुक, 03 बैंक चेकबुक, 01 नग सिक्युरिटी कैमरा, 04 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड तथा 03 कापी में लिखे सट्टा के पैसों का हिसाब-किताब जुमला कीमती लगभग 30,00,000/- रूपये जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा उत्तराखण्ड के देहरादून में रेकी करते हुये देहरादून स्थित एक होटल में रेड कार्यवाही करते हुये कुल 07 आरोपियों को ऑन लाईन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा महादेव एप के पैनल CRICK BUZZ 89 से सट्टा संचालित किया जा रहा था।

सभी सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 45 नग मोबाईल फोन, 06 नग लैपटॉप, 02 नग राउटर, 04 नग बैंक ए.टी.एम. कार्ड तथा 02 नग पावर एक्सटेंशन बोर्ड जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त किया गया। पैनल संचालन के मुख्य सरगना आजाद चौक रायपुर निवासी शोभी उर्फ सैफ अली, फैज अली एवं अभिषेक उर्फ बाबू को चिन्हित किया गया है, जिनकी गिरफ्तारी की जायेगी।

आई.पी.एल. क्रिकेट मैच - 2025 के इस सीजन में अब तक एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा 20 प्रकरणों में Gajanand app, Mr bean, Winpro-in, DiamondÛch999-com, Wood777, ClassiceÛch-99-com, FunÛch app, VazirÛch-com, Unclebet9-com, Kingdombook9-com, Shubhlabh app, Gold363 app, ONLY 777, Rudra ap नामक एप, आई डी, पैनल एवं लिंक के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा संचालित करते 56 आरोपियों को गिरफ्तारकर लगभग 01 करोड़ रूपये का मशरूका जप्त किया गया है। साथ ही आरोपियों द्वारा सट्टे के पैसों के लेन-देन किये जाने वाले 1500 से अधिक बैंक खाताओं को फ्रीज कराने हेतु संबंधित बैंकों को पत्राचार किया गया है। ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।

ये भी पढ़े : जांच के घेरे में रायपुर में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक

गिरफ्तार आरोपी

01. दिव्य चंद्रवंशी पिता आकाश उम्र 19 साल बुनकर सोसायटी वार्ड नंबर 08 आमापारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर।

02. नितेश साहू पिता दुर्गा दास साहू उम्र 22 साल गौतम नगर सेक्टर 11 जोन 01 खुर्शीपर थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग।

03. समीर सिंह ठाकुर पिता निर्मल सिंह ठाकुर उम्र 23 साल आमापारा बुनकर सोसायटी के पास वार्ड 08 थाना आजाद चौक जिला रायपुर।

04. तोषण देवांगन पिता महावीर देवांगन उम्र 22 साल पुरानी बस्ती कंकाली पारा धोबी गली वार्ड 48 थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।

05. राहुल साहू पिता रमेश साहू उम्र 22 साल आमापारा बुनकर सोसायटी के सामने गली थाना आजाद चौक जिला रायपुर।

06. देवेश कुमार पिता स्व मदन पाल उम्र 25 साल ग्राम तह. थाना जलालबाद जिला शाहजहांपुर बरेली (उ.प्र.)।

07. आनंद कुमार दास पिता जोगेंद्र दास उम्र 23 साल शास्त्री नगर कैंप 01 म.न. 250 थाना छावनी भिलाई जिला दुर्ग।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments