कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स,कौन जीतेगा ये मुकाबला? जानें आंकड़ों में कौन है आगे

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स,कौन जीतेगा ये मुकाबला? जानें आंकड़ों में कौन है आगे

आईपीएल 2025 का 44वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच 26 अप्रैल की शाम को भारतीय समयानुसार 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर की टीम इस सीजन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेल रही है, जिसमें वह 8 मैच खेलने के बाद सिर्फ तीन मुकाबलों को जीतने में कामयाब हो सकी है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भी 8 मैच खेले हैं, जिसमें वह 5 मैचों को जीतने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहने के लिए काफी अहम जरूर है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो पिछले कुछ सालों में यहां पर बल्लेबाजी करना काफी आसान काम दिखा है। यहां पर इस सीजन पहली पारी का औसत स्कोर 200 रनों के करीब का देखने को मिला है। इन चार मैचों में से पहली बल्लेबाजी करने वाली टीम को तीन मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेना काफी अच्छा हो सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स - रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मोईन अली, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स - प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह।

श्रेयस अय्यर और सुनील नारायण के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें

इस मुकाबले में 2 प्लेयर्स का प्रदर्शन सबसे अहम रहने वाला है, जिसमें पहला नाम पंजाब किंग्स टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर का है, जिनको कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलने का काफी अनुभव हासिल है, ऐसे में यदि वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो इससे पंजाब किंग्स की टीम के लिए मैच को जीतना काफी आसान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ केकेआर के लिए सुनील नारायण का प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहने वाला है यदि वह इस मैच में बल्ले और गेंद से उम्मीद के अनुसार खेलते हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस मैच को रोमांचक बना सकती है।

ये भी पढ़े :IPL 2025: SRH ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, पहली बार CSK को Chepauk पर हराया

कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती है अपने नाम

केकेआर बनाम पंजाब किंग्स के बीच इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है उसको लेकर बात की जाए तो उसमें हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का पलड़ा काफी भारी दिखाई देता है, जिसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 21 मैचों को केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं पंजाब किंग्स की टीम 13 मुकाबले ही जीतने में सफल हो सकी है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments