CGPSC घोटाला: प्रोबेशन खत्म करने पर जीएडी की रोक‌

CGPSC घोटाला: प्रोबेशन खत्म करने पर जीएडी की रोक‌

रायपुर :  राज्य शासन ने पीएससी 21 के चयनित और परीविक्षावधि (प्रोबेशन) में कार्यरत सभी अधिकारियों को लेकर बड़ा फैसला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर आगामी आदेश तक इनका प्रोबेशन खत्म न करने कहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सधवा ,विधवा, डीड़वा का है जलवा 

बता दें कि कांग्रेस शासन काल में हुए पीएससी 21 में हुए चयन घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है। इसी संदर्भ में सा प्र वि ने यह पत्र लिखा है ।सभी विभागों के 
एसीएस/पीएस/सचिव, विशेष सचिव वित्त/गृह/वाणिज्यिक कर (आबकारी) / श्रम/कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार महिला एवं बाल विकास/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास /पंचायत एवं ग्रामीण विकास/राजस्व एवं आपदा प्रबंधन वाणिज्यिक कर (पंजीयन)/सहकारिता/जेल विभाग, मंत्रालय को पत्र भेजा है। इसमे कहा है कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2021 की चयन सूची दिनांक 11.05.2023 को जारी की गयी हैं, जिसमें विभिन्न विभागों के कुल 20 सेवाओं हेतु कुल 170 पदों पर चयन सूची/अनुपूरक सूची जारी किया गया हैं।

उक्त चयन सूची के आधार पर आपके विभाग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर पदस्थापना की गई हैं। राज्य सेवा परीक्षा-2021, सीबीआई जाँच के अधीन होने के कारण राज्य सेवा परीक्षा-2021 के माध्यम से नियुक्त अधिकारियों की परीवीक्षा अवधि सामान्य प्रशासन विभाग की बिना पूर्व अनुमति के समाप्त नहीं करेंगे।

ये भी पढ़े : भारतमाला परियोजना घोटाला : EOW की बड़ी कार्रवाई, 4 अधिकारियों को किया गिरफ्तार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments