मठ की जमीन गैर-हिंदुओं के नाम,सरकार ने मांगी रिपोर्ट

मठ की जमीन गैर-हिंदुओं के नाम,सरकार ने मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर :  सकरा के जगदीशपुर बघनगरी में रामजानकी मठ की करोड़ों की जमीन की जमाबंदी जहीर खां समेत कई गैर हिंदुओं के नाम से कर दी गई है। बिहार राज्य धार्मिक पर्षद के इसे अवैध ठहराने और ग्रामीणों के विरोध के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने जांच का आदेश दिया है।मामले की जांच कराते हुए डीएम से इसकी रिपोर्ट मांगी गई है।

विदित हो कि मामले को लेकर करीब छह दर्जन ग्रामीणों ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें कहा गया था कि उक्त मठ की जमीन पर तीन भिन्न समुदाय के लोगों को जमीन दी गई है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। मठ में पूजा करने आने वालों को असुविधा होने की भी बात कही गई थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सधवा ,विधवा, डीड़वा का है जलवा 

इसपर संज्ञान लेते हुए पर्षद के तत्कालीन अध्यक्ष अखिलेश कुमार जैन ने निर्देश जारी किया था। इसमें मठ की जमीन के जहीर खां व अन्य दो लोगों को दिए जाने महंत के सिद्धांत के विपरीत माना था। साथ ही दी गई जमीन को खाली कराने को कहा था। इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद मामला सरकार के स्तर पर पहुंचा।

सीओ ने की जांच, सामने आई रिपोर्ट

अपर समाहर्ता ने सकरा के सीओ से जांच कराई। सीओ की रिपोर्ट में कहा गया कि मठ की जमीन गैर हिंदुओं के नाम से जमाबंदी की गई है। कई ऐसे लोगों के नाम से जमीन की जमाबंदी कर दी गई है जो मठ के सेवइत भी नहीं हैं। इसमें एक ही परिवार के लोग हैं। उनका नाम अलग-अलग तरीके से दिखाकर भी जमीन की जमाबंदी की गई है।

इस मामले में मो. जहीर ने कहा कि उनका परिवार ही मठ की सेवा में रहा है, इसलिए उनके नाम से जमीन मिली है।

सीओ की रिपोर्ट पर नजर

  1. फदीरूल नट्ट, पिता-बंगाली नट्ट के नाम से मठ की चार डिसमिल जमीन बासगीत पर्चा के नाम से है।
  2. जहीर नट्ट, पिता-मो. बंगाली नट्ट के नाम से सात डिसमिल जमीन की जमाबंदी- मो. जहीर, पिता-मो. बंगाली के नाम से पांच कट्ठा 7.5 धूर जमीन की जमाबंदी कर दी गई है।
  3. अब्बास नट्ट, पिता-बंगाली नट्ट के नाम से चार डिसमिल बासगीत पर्चा पर जमीन है।
  4. मो. जहीद हुसैन, पिता-मो. बंगाली के नाम से पांच कट्टा 7.5 धूर जमीन की जमाबंदी है। इसकी बाद में बिक्री भी की गई।
  5. हसीना बेगम, पिता- मो. यूनूस एवं पति-मो. जहीर के नाम से 34.25 डिसमिल जमीन की जमाबंदी है।

ये भी पढ़े : Tata Nexon EV के बड़ी बैटरी पैक को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments