IAS बनी पूर्वा अग्रवाल बोली - विश्वास रखो और मेहनत करो, एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी

IAS बनी पूर्वा अग्रवाल बोली - विश्वास रखो और मेहनत करो, एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी

रायपुर :  कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने यूपीएससी 2024 में 65वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा अग्रवाल के निवास जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। आपकी सफलता से युवाओं को भी यूपीएससी जैसे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा मिलेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सधवा ,विधवा, डीड़वा का है जलवा 

पूर्वा अग्रवाल कहती है कि यह उनका तीसरा अटैम्प्ट था। इसके पहले उनका चयन आईपीएस की पद पर हुआ था। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग से लीव लेकर फिर से तैयारी शुरू की। उन्होंने बताया कि 2021 से वह तैयारी कर रही हैं। उनके पिता छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिशनल डायरेक्टर है। उनकी बड़ी बहन एनआईटी से डबल मेडलिस्ट है और एसईसीएल में मैनेजर की पद पर पदस्थ हैं। पूर्वा अग्रवाल युवाओं से कहती है कि खुद पर विश्वास रखो और मेहनत करो, एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।

ये भी पढ़े : रायपुर पुलिस ने 32 थानो मे वर्षों से जप्त रखे हुए कुल18804 लीटर कीमत एक करोड़ बीस लाख रुपए के शराब किया नष्ट








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments