Smart TV खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, मोटोरोला ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की

Smart TV खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, मोटोरोला ने अपनी पहली स्मार्ट टीवी सीरीज लॉन्च की

Smart TV खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला के नए टीवी की पहली सेल कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। बता दें कि हाल ही में मोटोरोला ने भारतीय बाजार में नए Motorola EnvisionX OLED Smart Google TVs लॉन्च किए हैं।

यह टीवी 43 इंच से लेकर 65 इंच तक की स्क्रीन साइज में आते हैं और कई धांसू फीचर्स से लैस हैं। इन टीवी की बिक्री 1 मई से शुरू होने वाली है। जैसे कि नाम से चलता है, यह टीवी OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं और इनमें 48W तक का साउंड मिलता है। चलिए जानते हैं अलग-अलग टीवी मॉडल की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सधवा ,विधवा, डीड़वा का है जलवा 

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

मोटोरोला एनविजनएक्स OLED स्मार्ट गूगल टीवी की ऑफिशियल सेल भारत में 1 मई से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। टीवी की कीमत 43 इंच मॉडल के लिए 20,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 30,599 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। ऑफर में यह 19,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेंगे।

टीवी में क्या है खास

जैसे कि हमने बताया ये 4 K-QLED टीवी तीन साइज- 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच में आते हैं। इनमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 350 निट्स ब्राइटनेस, 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इनमें गेम-एक्स मोड, बिल्ट-इन ग्राफिक यूनिट है और पहली बार ये एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड गूगल टीवी 5.0 पर चलेंगे। ये टीवी डॉल्बी विजन, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल फोटो और हे गूगल के सपोर्ट के साथ आते हैं। इनमें बेजल-लेस डिजाइन, एंटी-मोशन ब्लर तकनीक है, जो थिएटर जैसे क्लैरिटी प्रदान करती है। इनमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 48W स्पीकर्स मिलते हैं। टीवी क्वाड कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर से लैस होंगे।

ये भी पढ़े  : छत्तीसगढ़ भाजपा ने कोरबा जिले के लिए नए जिलाध्यक्ष का किया ऐलान,इस नेता को मिली जिम्मेदारी








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments