छत्तीसगढ़ क्राइम:युवती नें प्रेमी संग मिलकर मंगेतर को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ क्राइम:युवती नें प्रेमी संग मिलकर मंगेतर को उतारा मौत के घाट

बतौली: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शादी से पहले युवती ने अपने प्रेमी बबलू के साथ मिलकर मंगेतर की हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमी जोड़े ने शव को जमीन पर दफना दिया।

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और संदेह के आधार पर प्रेमी जोड़े को हिरासत में ले लिया। ग्राम जजगा के आक्रोशित ग्रामीणों का जन सैलाब घटना स्थल में उमड़ पड़ा है जहां पुलिस प्रशासन स्थिति नियंत्रण करने में लगी रही। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम अमृत लकड़ा था। वह मैनपाट के ग्राम जजगा का रहने वाला था। ग्राम घोघरा में रहने वाली के एक युवती के साथ अमृत लकड़ा की शादी होने वाली थी। बताया जा रहा है कि, 27 अप्रैल को अमृत लकड़ा के पजिरनों ने सीतापुर थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही थी।

चूमावन कार्यक्रम में गया था शमिल होने

सरगुजा पुलिस को मोबाइल लोकेशन और सभी पहलुओं पर जांच करते हुए पाया कि, गुमशुदा युवक अमृत का विवाह बतौली के ग्राम पंचायत घोघरा निवासी युवती पुष्पा केरकेट्टा पिता बसंत केरकेट्टा के साथ तय हुआ था। आगामी 6 मई को अमृत लकड़ा का बारात युवती पुष्पा के घर आने वाला था । मृतक अमृत लकड़ा शनिवार को ग्राम घोघरा युवती के चाचा के विवाह में चूमावन कार्यक्रम में भी आया था। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए युवती और प्रेमी को हिरासत में लेकर गुम हुए अमृत की हत्या कर शव को जंगल में दफनाने की बात सामने आई। जहां पुलिस बतौली, सीतापुर, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की निगरानी, पुलिस बल और राजस्व टीम की उपस्थिति में ग्राम घोघरा के जंगल बेंदोकोना घुटरी में दफन अमृत लकड़ा का शव निकाला गया। उपस्थित परिजन सहित ग्रामीणजनों ने आरोपी सौंपने की मांग करने लगे जिससे पुलिस बल से स्थिति को नियंत्रण किया गया।

बताया जा रहा है कि, युवती पुष्पा को विवाह मंजूर नहीं था जिससे अपने प्रेमी को किसी भी स्थिति में पाने के लिए प्रेमी बबलू जहान टोप्पो पिता मैना टोप्पो उम्र 20 वर्ष संग मिलकर साजिश रची। फिर साजिश को अंजाम देने युवती ने अपने चाचा की विवाह के बाद चुमावन कार्यक्रम में अपने मंगेतर को शनिवार को घोघरा बुलाया और अपने रचे षड्यंत्र के तहत ग्राम घोघरा के बेंदे कोना घुटरी में मंगेतर को ले जाया गया, जहां पहले से छुपे प्रेमी से मिलकर दोनों ने मौत के घाट उतार दिया।

टांगी और फावड़ा जब्त

आरोपी बबलू जहान टोप्पो ने बताया कि, मृतक अमृत पर सबसे पहले युवती ने ही टांगी से हमला किया। प्रेमी ने ताबड़तोड़ हमला करते हुए अमृत को मौत के घाट उतारा दिया, फिर शव को छिपाने फावड़ा के सहारे दोनों ने गड्ढे खोदकर शव को दफना दिया गया। हत्या को छुपाने और मृतक के परिवार को गुमराह करने एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल को मृतक के घर जजगा पहुंचा दिया गया। परिजन भी गुमराह होकर अमृत को ढूंढने में लगे रहे जिसका पता नहीं चलने पर सीतापुर थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी और फावड़ा अपने कब्जे में ले लिया गया है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments