रायपुर में आंधी तूफान का कहर, अंधेरे में राजधानी और दुर्ग

रायपुर में आंधी तूफान का कहर, अंधेरे में राजधानी और दुर्ग

रायपुर: शाम 4 जबे रायपुर शहर में आए तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर ढाया. कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने से ट्रैफिक जहां का तहां रुक गया. आंधी के साथ आई बारिश की वजह से लोग सुरक्षित ठिकाना देख रुक गए. आंधी और तूफान का कहर इस कदर तेज था कि पूरे शहर की बिजली एकाएक गुल हो गई. बारिश की वजह से कई जगहों पर वाटर लॉगिंग की थोड़ी बहुत समस्या भी देखने को मिली. धूल भरी आंधी और अंधेरा छाने की वजह से सड़कों पर यातायात अचानक से थम गया. कोई सड़क हादसा न हो जाए इस लिहाज लोग गाड़ी खड़ी कर आंधी तूफान के थमने का इंतजार करते रहे.

देवेंद्र नगर में गिरा शेड: रायपुर में आए तेज आंधी तूफान के चलते देवेंद्र नगर इलाके में शेड गिर गया. शेड गिरने से सड़क जाम के हालात बन गए. काफी देर तक लोग गाड़ियों को वहां से निकालने के लिए जूझते रहे. शेड के नीचे भी कई गाड़ियां फंस गई. शेड गिरने की घटना में कुछ लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है. वहीं कोटा के डीएन टावर के पास आंधी-तूफान की वजह से बड़ा हादसा हुआ है. शिवमहापुराण कथा का पंडाल टूटकर तहस-नहस हो गया,जिसकी चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है.

शहर में छाया 4 बजे अंधेरा: आंधी के साथ आई बारिश की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव आया. तापमान में तेजी से गिरावट आई. गर्मी और उमस का सामना कर रहे लोगों को मौसम का मिजाज बदलने से बड़ी राहत मिली. आंधी पानी की वजह से कई पेड़ों की टहनियां भी टूट गई.

रायपुर में तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान का असर देखा गया. 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चली. आंधी और तूफान के चलते शहर में घना अंधेरा छा गया:गायत्री वाणी कांचीभोटला, मौसम वैज्ञानिक

दुर्ग में भी बदला मौसम का मिजाज: दुर्ग और भिलाई में भी शाम 4 बजे के आस पास मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु हो गई. लोगों का कहना था कि दोपहर के वक्त तक पूरे शहर में तेज धूप थी लेकिन शाम होते होते मौसम बदलने लगा. तेज आंधी तूफान के चलते शहर के कई हिस्सों में पेड़ उखड़ कर गिर गए हैं. दुर्ग शहर के कई हिस्सों में बिजली भी गुल हो गई है. मौसम विभाग ने पहले ही मौसम बदलने की चेतावनी दी थी.

बेमेतरा में पति पत्नी की मौत: तेज आंधी और तूफान में बेमेतरा जिले में भी जमकर तबाही मचाई. करीब 90 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चली हवाओं ने कई होर्डिंग्स और पेड़ों को धाराशायी कर दिया. कोदवा से केशडबरी मार्ग पर सकड़ों पेड़ तेज हवा के चलते उखड़ गए. कई जगह जाम के हालत बन गए. राइस मिल का टीन शेड भी तेज तूफान में उड़ गया. बिजली के कई पोल भी उखड़ गए. पूरे जिले में बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है. वहीं रायपुर सिमगा मार्ग पर एक टोल प्लाजा की शेड उड़ गई. राखीजोपा में दीवार गिरने से पति पत्नी की मौत हो गई.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments