आजतक अपने पति और पत्नी के बीच विवाद के कई कारण देखे-सुने होंगे. कभी बीवियों को अपने पतियों की कोई हरकत पसंद नहीं आती. कभी भीगे तौलिये बेड पर डाल देने की वजह से लड़ाइयां होती है. कभी बीवियों की शॉपिंग की लत झगड़े की वजह बन जाता है. कई बार तो दोनों एक-दूसरे से इतने अजीज आ जाते हैं कि अपने लिए दूसरा पार्टनर ढूंढ लेते हैं. मेरठ में भी एक महिला ने अपने पति की जगह देवर से इश्क लड़ाया और उसके साथ भाग गई. लेकिन इस एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के पीछे की वजह काफी दिलचस्प है.
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
मेरठ में एक मौलाना की शादी हुई थी. शादी के वक्त दुल्हन ने जब अपने शौहर की बढ़ी हुई दाढ़ी देखी तो उसे पसंद नहीं आया. उसने अपने मन की बात शौहर को बताई और उसे दाढ़ी कटवाने को कहा. लेकिन मौलाना शौहर ने इससे इंकार कर दिया. बस फिर क्या था? इस बात पर कपल के बीच अक्सर लड़ाइयां होने लगी. हालांकि, कुछ समय बाद बीवी ने झगड़ना बंद कर दिया. लेकिन ये तूफ़ान से पहले की शांति थी. दरअसल, महिला का दिल अपने देवर पर आ गया था जो क्लीनशेव रखता था. अब दोनों भाग गए हैं और बेचारा शौहर अपनी पत्नी को ढूंढ कर लाने के लिए पुलिस के चक्कर काट रहा है.
दाढ़ी पर बवाल
मेरठ के लिसाड़ी गेट के उज्जवल गार्डन में रहने वाले मौलाना की शादी सात महीने पहले इंचौली की रहने वाली एक युवती से हुई थी. शादी में ही महिला ने अपने शौहर की बढ़ी दाढ़ी देखी थी. इसके बाद से वो लगातार शौहर पर दाढ़ी कटवाने का दवाब डालने लगी. मौलाना पति ने इससे इंकार कर दिया. महिला ने यहां तक कह दिया कि अगर उसके साथ रहना है तो दाढ़ी कटवानी ही पड़ेगी. लेकिन इसके बाद भी जब शौहर ने बात नहीं मानी तो महिला अपने देवर के साथ भाग गई.
पुलिस से लगाई गुहार
शौहर ने अब पुलिस में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. उसका कहना है कि उसका छोटा भाई और बीवी एक साथ भागे हैं. शिकायत में शौहर ने दोनों के बीच प्रेम संबंध का जिक्र किया है. मौलाना के मुताबिक़, दोनों एक साथ फरार हुए हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि महिला लुधियाना में है. पुलिस ने महिला को लाने के लिए टीम का गठन किया है जो बताए जा रहे लोकेशन के लिए रवाना हो गई है.
ये भी पढ़े : वास्तु टिप्स : जानिए घर में कौन से पौधे लगाएं और कौन सा नही लगाएं
Comments