पुलिस ट्रांसफर :पुलिस विभाग में फेरबदल,एसपी ने 12 थाना प्रभारियों का किया तबादला

पुलिस ट्रांसफर :पुलिस विभाग में फेरबदल,एसपी ने 12 थाना प्रभारियों का किया तबादला

बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने शनिवार को पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 12 थाना प्रभारियों (टीआई) को विभिन्न थानों की जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले भी एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें कुछ थाना प्रभारियों का तबादला किया गया था, लेकिन आदेश के बाद भी कई प्रभारी अपने नए स्थानों पर नहीं गए।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

इसके बाद बस्तर एसपी ने दोबारा आदेश जारी किया है।



नए आदेश के अनुसार, निरीक्षक भोलासिंह राजपूत को कोतवाली थाना, संतोष सिंह को नगरनार थाना, मो. तारिक हरीश को परपा (फ्रेजरपुर) थाना, सुरेश जांगड़े को बस्तर थाना, रवि कुमार बैगा को लोहंडीगुड़ा थाना, हर्ष कुमार धुरंधर को कोडेनार थाना, गणेश यादव को नानगुर थाना, उमेश पाटिल को अजाक थाना (जगदलपुर), दिलबाग सिंह को साइबर सेल प्रभारी, शिवानंद सिंह को जिला विशेष शाखा, विकेश तिवारी को एनएनटीएफ और रविन्द्र कुमार मंडावी को पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़े : RCB vs CSK: एमएस धोनी ने ली हार की जिम्मेदारी,आयुष और शेफर्ड की तारीफ की









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments