बलौदा बाजार : प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बलौदा बाजार जिले ने कमाल कर दिखाया है. छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में बलौदाबाजार ने बाकी जिलों को पछाड़ते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.यह रैंकिंग पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत जारी की गई है. अब जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि और बेहतर काम करके बलौदाबाजार को प्रदेशभर में नंबर एक पर लाया जाए. इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने अफसरों को निर्देश भी दे दिया है.
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
जिले में पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत कुल 48 हजार 79 आवास का लक्ष्य मिला था, जिनमें 41 हजार 172 आवासों की स्वीकृति दिलाई जा चुकी है और 14 हजार 78 आवास पूरे हो चुके हैं.
बता दें कि राज्य में जिले को अग्रणी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है. बलौदा बाजार के इस सफलता के पीछे जिला प्रशासन की रणनीतिक योजना, फील्ड विजिट और सतत समीक्षा की अहम भूमिका रही है.
पहले पायदान पर लाने के लिए करेंगे काम
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि प्रशासन ने मिशन मोड में काम करते हुए जिला और जनपद स्तर के अधिकारियों को प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण के लिए भेजा गया. इन निरीक्षणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन समीक्षा की गई. नतीजतन ये उपलब्धि मिली है. और प्रयास करके बलौदाबाजार जिले के राज्य में अग्रणी बनाने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों से कहा गया है. जिले के लोग उत्साह के साथ पीएम आवास योजना के अंतर्गत सहभागिता निभाकर आवास के काम पूरा करा रहे हैं.
ये भी पढ़े : सरकार इस नाम से शुरू करेगी नई योजना, छत्तीसगढ़ में बंद होंगे गोठान



Comments