भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक घूस लेते धरे गए

भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक घूस लेते धरे गए

जयपुर: भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक घूस लेते धरे गए. ACB ने विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख की रिश्वत लेते दबोचा. पटेल गत वर्ष ही विधानसभा उपचुनाव में MLA बने थे.4 जून 2024 को बागीदौरा से पटेल को जीत मिली थी. तब खाली हुई सीट पर जीतकर 'लोकतंत्र के मंदिर में' पहुंचे थे. उस वक्त 'संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा' की शपथ ली थी, लेकिन मात्र 11 माह के भीतर ही डिगा 'माननीय' का इमान और विधानसभा में ही खनन से जुड़े प्रश्न हटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

आपको बता दें कि राजस्थान में ACB ने आज बहुत बड़ा धमाका किया है. ACB ने विधायक जयकृष्ण पटेल को ट्रैप किया है. बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक को दबोचा है. करौली-टोडाभीम में खनन से जुड़े प्रश्न हटाने की एवज में रिश्वत मांगी थी. विधायक ने करीब 2 करोड़ रुपए डिमांड की थी.आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' है.

राजस्थान ACB ने आज बहुत बड़ा धमाका किया है. राजस्थान में पहली बार किसी विधायक को ट्रैप किया गया. ACB ने विधायक जयकृष्ण पटेल को ट्रैप किया है. बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) विधायक को दबोचा है. जयपुर में MLA के सरकारी क्वार्टर पर कार्रवाई हुई. ढाई करोड़ रुपए की डिमांड करने की खबर सामने आई थी. ACB ने विधायक को 20 लाख रुपए की घूस लेते दबोचा है. DG रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव, DIG राहुल कोटोकी के निर्देश पर कार्रवाई हुई.

ये भी पढ़े : महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी गिरफ्तार






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments