Maruti Suzuki Grand Vitara और Tata Nexon को कड़ी टक्कर देने वाली Hyundai Creta ने एक बार फिर से Best Selling SUV का खिताब हासिल कर लिया है। इंडियन मार्केट में SUV के बढ़ते क्रेज के बीच Hyundai Creta एक बार फिर लगातार दूसरे महीने सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बनकर उभरा है।
आइये यहां इसके लेटेस्ट सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Hyundai Creta April 2025 Sales: पिछले महीने Hyundai Creta को कुल 17,016 यूनिट लोगों ने खरीदा, जो अप्रैल 2024 की तुलना में साल-दर-साल 10.2% की ग्रोथ है। इसके साथ ही Hyundai Creta की जनवरी 2025 से लेकर अप्रैल 2025 तक कुल बिक्री 69,914 यूनिट रही। जिससे यह इस दौरान भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
इससे पहले भी Hyundai Creta ने वित्त वर्ष 2025 में 194,871 यूनिट की कुल बिक्री के साथ Best Selling Car का खिताब जीता था। मार्च 2025 में भी यह SUV 18,059 यूनिट की कुल बिक्री के साथ भारत में Best Selling SUV बनी रही।
अब अप्रैल 2025 में भी Hyundai Creta ने नंबर 1 का खिताब बरकरार रखा है। ऐस में अगर आप भी नई एसयूवी की तलाश में है तो इस Top Selling SUV को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। लेकिन खरीदने से पहले इसकी पूरी डिटेल जान लें।
फीचर्स और सेफ्टी: Hyundai Creta में कई ऐसे प्रीमियम फीचर्स ऑफर किए जाते हैं जो किसी मंहगी गाड़ियों में ही मिलते हैं। जैसे- पैनोरमिक सनरूफ, ADAS सेफ्टी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें, 8-स्पीकर बेस साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स शामिल हैं।
इसके अलावा इस SUV में रियर सीट 2-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन, डुअल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे कई अन्य फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और माइलेज: Hyundai Creta में तीन पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है। अगर इस SUV के माइलेज को देखे तो यह 21.8 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है।
प्राइस: Hyundai Creta को घरेलू बाजार में 11.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 20.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में बेचा जाता है। इस एसयूवी को आप 54 वेरिएंट ऑप्शन में से चुन सकते हैं।
ये भी पढ़े : सीएम साय के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तीसरे चरण का शुभारम्भ 5 मई से
Comments