भोपाल लव जिहाद:आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर पर मंत्री सारंग का बड़ा बयान,पैर पर गोली क्यों...छाती पर लगनी चाहिए

भोपाल लव जिहाद:आरोपी के शॉर्ट एनकाउंटर पर मंत्री सारंग का बड़ा बयान,पैर पर गोली क्यों...छाती पर लगनी चाहिए

भोपाल: टीआईटी कॉलेज में छात्राओं से लव जिहाद और दुष्कर्म के मुख्य आरोपी फरहान को गोली लगी है। कहा जा रहा है​ कि उसने सब इंस्पेक्टर से पिस्टल छीनने की कोशिश की, इस बीच छीनाझपटी में गोली चल गई, जो फरहान के पैर में लगी है।इस मामले में अब सियासत भी हो रही है। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि ऐसे अपराधियों को पैर पर नहीं, छाती पर गोली मारनी चाहिए थी।मंत्री सारंग ने कहा कि बहन-बेटियों को गुमराह कर धर्मांतरण करवाते हैं, उन्हें देश में रहने का हक नहीं, वो धरती पर बोझ हैं, लव जिहाद प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसे आरोपियों को सरे राह गोली मारिए।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा

राम रहीम हैं पहले उनको गोली मार दी जाये

 मंत्री विश्वास सारंग के इस बयान पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी अजमत शाह मक्की ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बहुत प्यारी बात कही है, कि ऐसे आदमी को गोली मार देनी चाहिए, तो ठीक है हम सहमत हैं उनकी बात से, राम रहीम हैं पहले उनको गोली मार दी जाये, आशाराम बापू हैं उनको गोली मार दी जाती तो हम उनके इस फैसले का स्वागत करते। उन्होंने कहा कि आरोप साबित होने से पहले ही गोली मार देना था क्या? कितने पुलिस वाले गए थे? क्या एक पुलिसवाला लेकर गया था? सैकड़ों एनकाउंटर हुए है, लेकिन क्या वजह रही क्यों पैर पर गोली मारी यह पुलिस का मामला है।वही मुस्लिम स्कॉलर तौकीर निजामी ने कहा कि फरहान ने गलत किया है, इस्लाम में यह अपराध है इसलिए उसे सजा मिलनी चाहिए, उसके पैर पर नहीं छाती पर गोली मारनी चाहिए।वहीं मुस्लिम स्कॉलर काजी अनस अली ने कहा कि कानून के दायरे में ही काम हो, हम तो अपील करते हैं कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, जिनके दिल दुखे हैं वह मांग कर रहे हैं, उसने जो गलती की है उसको उसकी सजा मिलनी चाहिए।

ये भी पढ़े : बेमेतरा जिले के इस ग्राम पंचायत में करीब 39 करोड़ का बिजली बिल बकाया









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments