गर्मी के मौसम में रायता का सेवन करने की सलाह दी जाती है. रायता खाने के स्वाद को बढ़ा देता है और ये सेहत के लिए भी अच्छा है. रायता की सबसे खास बात है इसका जल्दी बन जाना और ये पेट के लिए भी एक हेल्दी ऑप्शन है. अगर आप भी लंच में रायता बनाने की सोच रहे हैं तो आप बीटरूट यानी चुकंदर से बने रायते की रेसिपी को जरूर बनाएं. बीटरूट पोषक तत्व से भरपूर होता है और इसका सेवन हेल्थ को कई फायदे देता है. आइए जानते हैं बीटरूट या चुकंदर रायता बनाने के तरीके के बारे में.
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
बीटरूट रायता बनाने के लिए सामग्री
बीटरूट रायता बनाने की विधि
Comments