बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : आबकारी विभाग वृत्त बेमेतरा द्वारा कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रमोद कुमार नेताम तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन में दिनांक 04.05.2025 को अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन कार्यवाही की गई।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा हाउसिंग बोर्ड बेमेतरा रोड में अस्थाई नाका लगाकर जांच की गई। जांच के दौरान आरोपी राजू साहू, उम्र 25 वर्ष, साकिन डेहका तहसील भाटापारा, जिला बलौदाबाजार के कब्जे से वाहन स्कूटी क्रमांक CG 25 D 9534 में कुल 288 पाव (प्रत्येक 180 एमएल) विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल शराब बिना होलोग्राम के बरामद की गई। कुल बरामद मदिरा की मात्रा 51.84 बल्क लीटर है, जिसका बाजार मूल्य ₹34,560/- आँका गया है। साथ ही आरोपी के वाहन की कीमत ₹30,000/- सहित कुल जप्ती मूल्य ₹64,560/- है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – शरीर से ही नही दिल से भी हिंदुस्तानी होना होगा
उक्त कार्यवाही में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क, 34(1)(क), 36 के तहत गैर जमानती अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में लिया गया है। प्रकरण में विधिसम्मत विवेचना जारी है।
उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी, आबकारी आरक्षक संतोष, महेन्द नाग एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का सराहनीय योगदान रहा।जिला आबकारी विभाग आम नागरिकों से अपील करता है कि अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-बेमेतरा के दूरभाष क्रमांक 7803036415 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराएं।
ये भी पढ़े : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में प्रवेश हेतु लाटरी का आयोजन
Comments