बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बतादें जिले के कई जो टावर लगे हुवे है लेकिन पिछले कई दिनों से कार्य नहीं कर रहा। लोग अन्य कंपनी का सिम लेने के लिए मजबूर हो रहे।बात करने में हो रही दिक्कत। नेट चलाना तो दूर बात होने में भी हो रहीं दिक्कत। कस्टमर केयर और जिम्मेदार जियो कार्यकर्ता से बात करने पर पिछले 2,3 दिनों से व्यवस्था सुधारने की बात कही जा रही लेकिन अभी तक नेटवर्क में कोई सुधार नहीं आया। महीने में जो रिचार्ज करने के बावजूद लोगों को सुविधा नहीं दे पा रही कंपनी। जिससे उपभोक्ताओं में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। ग्रामीण (टिपनी)मेघनाथ सिन्हा और गोवर्धन नेताम का कहना है कि हमने जिओ के अलावा, जिओ नेटवर्क काम नहीं करने पर तत्काल एयरटेल का सिम लिए है ।उनका जिओ कंपनी के लचर सर्विस व्यवस्था पर काफी नाराजगी है। देखते है कब तक कंपनी जिओ टॉवर को अपग्रेड करते है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू

Comments